Homeदुनियासूडान का संकट गहराया ,विदेश मंत्री जयशंकर ने की मिश्र के विदेश...

सूडान का संकट गहराया ,विदेश मंत्री जयशंकर ने की मिश्र के विदेश मंत्री शौकरी से मुलाकात

Published on

न्यूज डेस्क
सूडान में जारी संघर्ष और तेज होता जा रहा है । हालत ये है कि सेना और स्थानीय पुलिस की आपस में खूनी खेल कर रही है और इस खेल में आम जनता पिस रही है। पूरी दुनिया को नजर सूडान पर टिकी है और हर कोई चाह रहा है कि सूडान का संकट जल्द खत्म हो जाए । इसी बीच आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मिस्र के अपने समकक्ष सामेह शौकरी के साथ हिंसा प्रभावित सूडान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। शौकरी से चर्चा के तुरंत बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, “मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ अभी-अभी सूडान की संबंधित स्थिति पर चर्चा की। उनके आकलन और अंतर्दृष्टि को साथ ही उनके बहुत मददगार रवैये को भी गहराई से महत्व देते हैं। निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए।”

सूडान पर अपने मिस्र के समकक्ष के साथ मंत्री की बातचीत पिछले 24 घंटों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत की एक श्रृंखला का हिस्सा है।

बता दें कि जयशंकर ने बुधवार को सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्षों के साथ हिंसा प्रभावित सूडान की स्थिति पर चर्चा की थी। भारत विशेष रूप से अफ्रीकी देश में रहने वाले भारतीयों पर अपनी चिंताओं के मद्देनजर सूडान की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने सूडान की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

गौरतलब है कि विदेश मंत्री ने 19 अप्रैल को ट्वीट किया था, “सूडान में स्थिति पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री एचएच एटदरेट एबीजेयिद का धन्यवाद। हमारे निरंतर संपर्क मददगार हैं।”

बता दें कि सूडान 15 अप्रैल से देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच घातक लड़ाई देख रहा है, जिसमें कथित तौर पर लगभग 100 लोग मारे गए हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा था कि दोनों पक्ष निकट संपर्क में रहेंगे। जयशंकर ने फरहान से बात करने के बाद ट्वीट किया था, “सूडान की स्थिति के बारे में उनके आकलन की सराहना की। निकट संपर्क में रहूंगा।”

Latest articles

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के...

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

More like this