HomeखेलIND vs BAN: भारत की बढ़त 308 रन की हुई: बांग्लादेश पहली...

IND vs BAN: भारत की बढ़त 308 रन की हुई: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट; भारत दूसरी पारी में 81/3

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 308 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी कुछ खास नहीं रही। उसकी पहली पारी 149 रन पर ही सिमट गई। फिलहाल शुभमन गिल और ऋषभ पंत खेल रहे हैं। दूसरी पारी में भारत के तीन विकेट गिर गये हैं। भारत के रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, और विराट कोहली आउट हो चुके हैं।

इससे पहले शादमान इस्लाम और जाकिर हसन की सलामी जोड़ी बांग्लादेश की पारी का आगाज करने मैदान पर उतरी तो भारतीय टीम ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलायी।

9वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप ने जाकिर हसन को आउट किया। वहीं दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक को बोल्ड कर भारत को एक ओवर में दो सफलताएं दिलाई। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 26 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। आकाशदीप को 2 जबकि जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली।

लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। शांतो को उन्होंने आउट किया। विराट कोहली ने दूसरी स्लिप में शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर को पवेलियन भेज दिया। मुशफिकुर 8 के निजी स्कोर पर स्लिप में केएल राहुल को कैच दे बैठे। बांग्लादेश ने 40 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा।

इसके बाद रविंद्र जडेजा को स्वीप मारने के प्रयास में लिटन दास गेंद को हवा में मार बैठे। ध्रुव जुरेल ने आसान सा कैच लपका। दास 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने शाकिब का विकेट झटका। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। गेंद उनके बैट पर लगकर जूते पर लगी और ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया। भारत के पेसर अटैक के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नजर आए और विरोधी टीम की पहली पारी 130 रन पर सिमट गई। भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार, आकाशदीप ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया।

इससे पहले भारत ने भारत ने पहले दिन के छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम को स्कोर 347 रन ही पहुंचा था कि तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच आउट कराकर सुबह के सत्र का पहला विकेट झटका। जडेजा (86) अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आकाश दीप (17) को भी तस्कीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कर दिया। 91वें ओवर में तस्कीन ने रविचंद्रन अश्विन (113) को आउट कर भारत की बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया। 10वें विकेट के रूप में बुमराह (7) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया। भारतीय पारी 91.2 ओवर में कल के स्कोर में 37 रन जोडक़र 376 के स्कोर पर सिमट गई। बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट लिये। तस्कीन अहमद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Latest articles

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...

झारखंड चुनाव : हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस की झारखंड की 40 सीटों पर नजर !

न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कांग्रेस की हार जिस तरीके से हुई है उससे साफ़ है...

More like this

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...