न्यूज डेस्क
मध्य ग्रीस के टेम्पे शहर के पास मंगलवार रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त भिड़ंत में 26 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 85 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घायलों में 25 लोगों की हालत काफी गंभीर है।
JUST IN: Cargo train and passenger train collide in Central Greece, several dead multiple injured.. pic.twitter.com/TG9nVmsSmE
— Chuck Callesto (@ChuckCallesto) February 28, 2023
इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन आग की लपटों से घिरी हुई है और फायर बिग्रेड के लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे की तस्वीर विचलित करने वाली है, जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से अलग पड़े हुए दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी ये पता नहीं लग सका है कि किस लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ।
ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर के मुताबिक, एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी और दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ थी। लारिसा शहर से पहले इन दोनों के बीच टक्कर हुई।जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें से 250 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।