Homeदुनियालेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल ने दागी 150 मिसाइलें,हिजबुल्लाह कमांडर...

लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल ने दागी 150 मिसाइलें,हिजबुल्लाह कमांडर समेत 8 की मौत

Published on

न्यूज डेस्क
इजरायली सेना और लेबनान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्ला में युद्ध छिड़ गया है। शुक्रवार को पहले हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल पर 150 रॉकेट दागे। जवाब में इजरायल ने भी लेबनान पर हवाई हमले किए,जिसमें हिजबुल्ला के इनामी कमांडर इब्राहिम अकील समेत 8 की मौत और 59 लोग घायल हो गये।

लेबनान के दो रक्षा सूत्रों ने अकील के मारे जाने की पुष्टि की है। घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अकील 1983 में लेबनान स्थित अमेरिकी दूतावास में बम विस्फोट करने का मुख्य आरोपी है। उस पर अमेरिका ने 70 लाख डॉलर का इनाम रखा था। इजरायली रक्षामंत्री योव गैलेंट ने कहा कि युद्ध अब नए चरण में प्रवेश कर चुका है। हिजबुल्ला को अपनी आक्रामकता का हिसाब चुकाना पड़ेगा। इजरायली सेना ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने उसके उत्तरी इलाके में सात बार रॉकेट दागे। हिजबुल्ला ने भी कहा कि उसने कत्युशा सीमा पर स्थित इजरायली हवाई रक्षा ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया।

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया है। साथ ही दोनों से ऐसी कार्रवाइियों से बचने का आग्रह किया जो संघर्ष को और बढ़ा सकती है। बता दें कि बाइडन प्रशासन गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता करने के लिए संघर्ष कर रहा है। अब उसके सामने मध्य पूर्व में संघर्ष को रोकने की भी अतिरिक्त चुनौती आ गयी है।

इस बीच लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुला बू हबीब ने इजरायली सेना की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को किए गये हवाई हमलों की निंदा की है। हबीब ने कहा कि लेबनान की संप्रभुता और सुरक्षा पर एक जबरदस्त हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस हमले के बढ़ने से व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष शुरू होने का जोखिम है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी इजरायल के हमले की निंदा की है। दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि उसने बीते मंगलवार को ही अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन को फोन करके बता दिया था कि वह लेबनान में सैन्य अभियान करने वाला है।

उधर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने शुक्रवार को लेबनान इजरायली सीमा पर युद्ध के बढ़ते तनाव को कम करने का आग्रह किया है। प्रवक्ता एंड्रिया टेनेंटी ने कहा कि हम ब्लू लाइन पर दोनों पक्षों के प्रमुख नेताओं से तुरंत युद्ध समाप्त करने का आग्रह करते हैं। ब्लू लाइन लेबनान और इजरायल के बीच की सीमा को कहा जाता है। उधर सीमा पर इजरायल और हिजबुल्ला के बीच व्यापक गोलीबारी व हवाई हमले के कारण बड़े पैमाने पर सीमा पर दोनों और रहने वाले हजारों लोगों को विस्थापित किया गया है। हमले के चलते हजारों नागरिकों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Latest articles

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...

जयशंकर से मिलते ही चीनी उप राष्ट्रपति ने छेड़ा ड्रैगन-हाथी डांस राग

चीनी उप राष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस....

More like this

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...