विकास कुमार
अमेरिकी डिवाइस मेकर एप्पल की आई फोन 16 सीरीज इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। आई फोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में अधिक हीटिंग की समस्या से निपटने के लिए ग्राफीन का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के महंगे मॉडल्स में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया था। जिसकी थर्मल कंडक्टिविटी स्टेनलेस स्टील से कम होती है। इसके बाद आईओएस 17 अपडेट के साथ इन स्मार्टफोन्स में हीटिंग की समस्या कुछ कम हुई है। एपल की आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल करने की योजना है। इस मटेरियल से चिप से निकलने वाली हीट को दूर करने और स्मार्टफोन के टेम्परेचर को घटाने में आसानी होगी। एप्पल की नई आईफोन सीरीज के बारे में आगामी महीनों में अधिक जानकारी मिल सकती है।
हाल ही में एप्पल ने आईफोन की सेल्स में गिरावट का पूर्वानुमान दिया है। कंपनी की ओर से दिया गया कुल रेवेन्यू का पूर्वानुमान वॉल स्ट्रीट के अनुमान से कम है। एप्पल को चीन में बिजनेस में गिरावट से बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी के सेल्स में गिरावट होने की आशंका जताने के बाद इसके शेयर प्राइस में कमी हुई थी। इससे पहले कुछ एनालिस्ट्स ने कहा था कि कई एशियाई देशों में एप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड पर असर पड़ रहा है,क्योंकि कस्टमर्स की फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में दिलचस्पी बढ़ी है। कंपनी को चीन में हुआवेई जैसे स्मार्टफोन मेकर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। एप्पल के चीफ टीम कूक ने बताया था कि, “चीन बहुत कॉम्पिटिटिव स्मार्टफोन मार्केट है”। उनका कहना था कि करेंसी एक्सचेंज रेट को शामिल करने पर आईफोन की सेल्स में कुछ कमी हुई है। कंपनी ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में चीन में उसकी सेल्स लगभग 20 अरब डॉलर से ज्यादा थी।जबकि एनालिस्ट्स ने इसके लिए लगभग 23 अरब डॉलर से ज्यादा का अनुमान दिया था। पिछले साल लॉन्च हुई कंपनी की आई फोन 15 सीरीज और आगामी आई फोन 16 सीरीज की शिपमेंट्स में गिरावट हो सकती है। एप्पल के स्मार्टफोन्स की चीन में डिमांड घट रही है।