HomeखेलWorld Cup 2023, AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों...

World Cup 2023, AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर दर्ज की दूसरी जीत, वॉर्नर-मार्श ने जड़ा शतक, जम्पा ने लिए 4 विकेट

Published on

न्यूज डेस्क
विश्वकप 2023 का 18वां मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बेगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 62 रन से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की यह पहले दो मैचों में मिली हार के बाद लगातार दूसरी जीत है। वहीं पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है।

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू की। पारी की शुरुआत में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उस्मान मीर ने वॉर्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया। इस समय वार्नर 10 रन पर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 रन था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी शतक लगाया। वॉर्नर ने 124 गेंद पर 9 सिक्स और 14 चौके की मदद से 163 और मार्श ने 108 गेंद पर 9 सिक्स और 10 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली। इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 7, जोश इंगलिश ने 13, मार्नस लाबुशेन ने 8 और मार्कस स्टोइनिस ने 24 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 55 रन देते हुए पांच विकेट झटके। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो अंक के अलावा नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की इस हार के साथ नेट रन रेट में भी बड़ी गिरावट आई है।

368 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने ठोस शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) और अब्दुल्ला शफीक (64) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े।

इन दोनों के अलावा एक बार फिर विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला पाये और 40 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जैम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और कप्तान पैट कमिंस ने दो -दो , जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिए।

 

Latest articles

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

तेलंगाना में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

न्यूज डेस्क तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट सोमवार...

More like this

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...