न्यूज डेस्क
भारत ने महिला एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 109 रन का लक्ष्य 15वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (40) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। यह महिला एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर 12वीं जीत है। महिला एशिया कप श्रीलंका में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दांबुला के मैदान पर 109 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 14.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाए, लेकिन दोनों फिफ्टी से चूक गईं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की दमदार साझेदारी की। मंधाना ने 31 गेंदों में नौ चौकों के जरिए 45 रन की पारी खेली। वह दसवें ओवर में सैयदा अरूब शाह का शिकार बनीं। सैयदा ने 12वें ओवर में शेफाली को बोल्ड किया, जिन्होंने 29 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और एक छक्का ठोका।
नशरा संधु ने 13वें ओवर में दयालन हेमलता (11 गेंदों में 14) को अपने जाल में फंसाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर पांच और जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले, पाकिस्तान की पारी 19.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। पाकिस्तान की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं।
भारतीय गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को शुरूआती झटके देते हुए दो दो विकेट लिये। दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। श्रेयंका पाटिल को भी दो विकेट मिले।