Homeदेशचार राज्यों में चुनावी रणनीति तय करने में उलझी बीजेपी,आरएसएस की मदद...

चार राज्यों में चुनावी रणनीति तय करने में उलझी बीजेपी,आरएसएस की मदद की जरुरत

Published on

बीजेपी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रभारियों की तैनाती पहले ही कर दी थी,लेकिन जिस प्रकार से इन चुनाव प्रभारियों द्वारा शुरुआती आकलन में चुनाव को लेकर बीजेपी की स्थिति इन चुनावी राज्यों में अच्छी नहीं बताई जा रही है,उससे बीजेपी की नींद उड़ी हुई है।साथ ही इन सभी राज्यों में संगठन के अंतर्कलह को लेकर भी बीजेपी की परेशानी बढ़ी है। ऐसे में विपक्ष का सामना करना चुनौती पूर्ण साबित हो सकता है। यही वजह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संगठन की समस्या को सुलझाने में जुटा हुआ है, ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनावी अभियान तेज किया जा सके। बीजेपी आगामी चुनाव में अपनी स्थित मजबूत करने के लिए खुद में सुधार लाने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नाराजगी दूर कर उसका भी समर्थन जुटाने में लग गया है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले के दो चुनावों में बीजेपी आक्रामक तरीके से चुनाव अभियान चलाती थी। साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का साथ भी इसे मिलता था। इसका फायदा बीजेपी को यह मिलता था कि एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हुए भी बीजेपी को खुद का पूर्ण बहुमत मिल जाता था और वह बीजेपी के पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार का गठन करती थी।लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में उस आक्रमकता के अभाव और इंडिया गठबंधन के नेताओं खासकर राहुल गांधी की क्रियाओं और भाषणों पर प्रतिक्रिया देने के प्रचलन के बढ़ने के अलावा चुनाव के दौरान अति उत्साह में, जेपी नड्डा द्वारा चुनाव मे बीजेपी को आरएसएस की जरूरत नहीं रह जाने जैसी बात कहने के कारण संघ के बीजेपी से नाराज हो जाने के कारण बीजेपी को चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ा। इन सब कारणों से संघ में भी बीजेपी के प्रति नाराजगी बढ़ गई ।यहां तक कि इस वजह से चुनाव के दौरान और हाल के दिनों में भी सरसंघचालक मोहन भागवत तक ने बीजेपी नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है।लेकिन लोक सभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी अब 4 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के साथ आरएसएस का भी समर्थन जुटाने में लग गई है।

हरियाणा में सीएम बदलने के बावजूद चुनावी समीकरण नहीं बदल रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए विपक्षी महा अघाडी गठबंधन के सामने कमजोर पड़ गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी यहां समस्या सामने आ सकती है। जम्मू-कश्मीर में घाटी में बीजेपी की समस्या अभी भी बरकरार है। यहां भी यह तय नहीं है कि घाटी की सीटों पर बीजेपी कैसे चुनाव लड़ेगी। झारखंड में भी बीजेपी में अंदरूनी कलह की बातें सामने आ रही हैं।

बीजेपी में इस समय संगठन के साथ ही सरकार में अंदरूनी कलह बढ़ गई है। इस परिस्थिति में संघ की भूमिका बीजेपी के लिए अहम ही गई है। आरएसएस ही बीजेपी के इस अंतर्कलह को सुलझाकर चुनावी माहौल को बीजेपी के अनुकूल बना सकता है।लोकसभा चुनाव में जमीन खिसकने के बाद बीजेपी को आरएसएस की महत्ता फिर से समझ में आने लगी है। ऐसे में बीजेपी संघ से अपने रिस्ते को मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। कहा जा रहा है कि जल्दी ही बीजेपी और संघ की बैठक बुलाई जा सकती है। इस बैठक के जरिये सभी तरह के मतभेद को खत्म कर बीजेपी संघ का सहयोग हासिल करेगी, ताकि चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बेड़ा पार हो सके।

Latest articles

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...

इजरायली हमले से लेबनान में तबाही ,1974 लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क इस्रायल और लेबनान के बीच युद्ध का नया फ्रंट खुला हुआ है। इजरायली...

More like this

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...