Weather Report Today
देशभर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। पहाड़ी इलाकों में ऊपर से आने वाले पानी के कारण निचले इलाके जलमग्न हैं तो मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। 21 जुलाई के बाद से दिल्ली-एनसीआर और बिहार-यूपी में मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सफदरजंग वेधशाला में महज 4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान पालम स्थित हवाईअड्डा वेधशाला में केवल 1 मिमी बारिश दर्ज की गई और लोधी रोड स्थित मौसम कार्यालय में केवल 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पीतमपुरा में अच्छी बारिश हुई, जो 42.2 मिमी थी। गाजियाबाद और नोएडा में भी कुछ देर के लिए रुक-रुक कर बारिश हुई और ज्यादातर दूसरी जगहें लगभग सूखी ही रहीं।
उत्तराखंड में कई इलाकों में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव भी हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस वीकेंड राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की भी चेतावनी जारी की है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। भारी मानसूनी बारिश की वजह से पूरे इलाके में बाढ़ आ गई। दमकल कर्मी इसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।