न्यूज डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी। टीम इंडिया की नजरें लगातार नौवीं बार फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। 2022 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराकर अपना पहला खिताब जीता था। भारतीय टीम के पास शुक्रवार को हिसाब चुकता करने का भी अवसर होगा।
भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी। ग्रुप राउंड में भारत ने पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
ग्रुप लीग चरण में भारतीय टीम यूएई और नेपाल से भिड़ी थी जिनका गेंदबाजी आक्रमण इतना शानदार नहीं है लेकिन अब उसे निश्चित रूप से बांग्लादेश की अच्छी धीमी गेंदबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दूसरी पारी में दांबुला स्टेडियम की पिच काफी धीमी रही है, जिससे भारत इस पिच पर लक्ष्य का बचाव करना चाहेगा। हालांकि सेमीफाइनल दोपहर में होगा।
बांग्लादेश की टीम एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका से हार चुकी है। पहले ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था। इसमें बांग्लादेश की बल्लेबाजी 111 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में श्रीलंका ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर किया था। उस मैच में कप्तान निगर सुल्ताना को छोड़कर कोई भी बैटर टिक नहीं पाया था। निगर सुल्ताना ने 48 रनों की पारी खेली थी।