न्यूज डेस्क
बुधवार को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली। मुंबई की इस बड़ी जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का सबसे बड़ा योगदान रहा। मधवाल ने इस मैच में आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह आईपीएल प्लेऑफ्स के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
आकाश मधवाल प्लेऑफ/नॉकआउट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम लीग स्टेज मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। उनका ये बॉलिंग परफॉर्मेंस आईपीएल में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम था जिन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाये थे। मधवाल आईपीएल के प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
कौन हैं आकाश मधवाल
आकाश मधवाल रुड़की के रहने वाले हैं और उत्तराखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आकाश ने इंजीनियरिंग की है लेकिन उनका मन क्रिकेट में ही लगता है। उनका पंत से भी गहरा नाता है। दरअसल, आकाश और पंत दोनों पड़ोसी हैं।
रुड़की के ढंडेरा के रहने वाले मधवाल विकेटकीपर ऋषभ पंत के घर के सामने हैं। यही नहीं, पंत और आकाश के कोच भी एक ही रह चुके हैं। आकाश ने कोच अवतार सिंह की कोचिंग में क्रिकेट के गुर सीखे हैं। अवतार सिंह पंत को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं।
आकाश मधवाल का क्रिकेट करियर
29 साल के आकाश ने अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए मैच और 29 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 12, 18 और 29 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के पहले तीन मैचों में केवल एक ही विकेट लिया था। लेकिन अब पिछले चार मैचों में वह 10 विकेट चटका चुके हैं।