HomeखेलODI WC 2023,SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन...

ODI WC 2023,SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से रौंदा, क्विंटन डी कॉक ने जड़ा तूफानी शतक

Published on

न्यूज डेस्क
विश्वकप 2023 के 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराकर अंकतालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 382 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 383 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से सिर्फ महमूदुल्लाह ही टिककर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर सके और उन्होंने 111 रन की शानदार पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (69 गेंद पर 60 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।


डिकॉक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हैं। क्विंटन डीकॉक के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारियां खेलीं। जबकि डेविड मिलर ने 15 बॉल पर नाबाद 34 रन बनाए। गेंदबाजों में मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और 50 रन के भीतर ही उसके चार बल्लेबाज आउट हो गये और पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अगर छठे नंबर पर आकर महमुदूल्लाह (111 गेंद में 111 रन ) ने आकर चमत्कारिक शतक नहीं बनाया होता तो ये हार और शर्मनाक हो सकती थी। बांग्लादेश की यह लगातार चौथी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है। बांग्लादेश इस हार से अंतिम स्थान पर खिसक गया है।

Latest articles

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

More like this

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...