HomeखेलIPL 2024 MI Vs RR : हार्दिक पंड्या ने लगाई हार की...

IPL 2024 MI Vs RR : हार्दिक पंड्या ने लगाई हार की हैट्रिक,राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल

Published on

न्यूज डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपने ही होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 127 रन बनाए और मैच जीत लिया। राजस्थान की यह सीजन में लगातार तीसरी जीत रही,जबकि मुंबई की यह लगातार तीसरी हार रही। अंक तालिका में छह अंकों के साथ राजस्थान पहले स्थान पर और मुंबई 10वें पायदान पर है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस शून्य पर आउट हुए। वहीं ईशान किशन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 21 गेंद में 34 और तिलक वर्मा 29 गेंद में 32 रन ने पारी को संभाला, लेकिन कप्तान के आउट होते ही बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे। 19वें ओवर में 114 रनों पर मुंबई इंडियंस ने 9वां विकेट गंवाया। टिम डेविड 24 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा। बुमराह आठ रन और आकाश मधवाल चार रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले जबकि आवेश खान ने एक सफलता हासिल की।

126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा। क्वेन मफाका ने यशस्वी जायसवाल को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई, जिसे आकाश मधवाल ने पांचवें ओवर में तोड़ा। उन्होंने राजस्थान के कप्तान को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके।

इसके बाद आकाश ने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश ने अपने दूसरे ओवर में शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन आए जिन्होंने चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 40 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन आकाश ने उन्हें भी नहीं बख्शा और पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने एक चौके की मदद से 16 रन बनाए।

इसके बाद रियान पराग और शुभम दुबे ने टीम को 16वें ओवर में जीत दिलाई। दोनों के बीच 39 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। पराग इस टूर्नामेंट में दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले। इस शानदार पारी के साथ रियान ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में 181 रन बना लिए हैं। शुभम दुबे आठ रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए जबकि क्वेन मफाका को एक विकेट मिला।

Latest articles

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

More like this

समाजवादी पार्टी सांसद के राणा सांगा को गद्दार कहने पर देश में गरमाई राजनीति

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से राणा सांगा...

संभल हिंसा मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार,4 घंटे की पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

संभल शाही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...