न्यूज डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 208/8 है। लोकेश राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत तमाम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर लौट गए। 107 रन के स्कोर पर आधी भारतीय टीम वापस पवेलियन लौट चुकी थी। जब तमाम दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए तब एक अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने जमकर अपना दम दिखाया। अकेले ही भारत को 200 रन के पार पहुंचाया और टीम के लिए एक मात्र अर्धशतक लगाया।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. कप्तान ने सबसे ज्यादा निराश किया। लोकेश राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज उनका साथ दे रहे हैं। बारिश के कारण पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया। निर्धारित 90 ओवर में से 31 ओवर नहीं फेंके जा सके। इसकी भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू होगा।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर रबाडा का पहला शिकार बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 17 रन और शुभमन गिल दो रन बनाकर चलते बने। 24 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। विराट 38 और श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने आठ और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। नांद्रे बर्गर दो और मार्को यानसेन एक विकेट ले चुके हैं।