न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, मुंबई के लिए अब प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच पांच रन से हार गई।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस के नाबाद अर्धशतक और क्रुणाल पांड्या की संयम भरी पारी से लखनऊ सुपरजाएंट्स ने तीन विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया। स्टोइनिस ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए, जबकि क्रुणाल ने 42 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। स्टोइनिस ने चार चौक और आठ छक्के लगाए। वहीं, क्रुणाल ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मुंबई की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर चले गए। स्टोइनिस और क्रुणाल ने चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों में 82 रन की साझेदारी निभाकर टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला।
178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की। रोहित और ईशान की जोड़ी ने पावरप्ले में 58 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा 37 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। अगले ओवर में किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन बिश्नोई ने उन्हें भी 59 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और मैच में लखनऊ की वापसी कराई। इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की रन गति रुक गई और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गए। 115 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई के लिए लखनऊ की पिच पर 178 रन का लक्ष्य आसान नहीं था।
ऐसे में टिम डेविड ने नेहल वधेरा के साथ साझेदारी की, लेकिन वधेरा 20 गेंद में 16 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, टिम डेविड दूसरे छोर पर बने रहे और बड़े शॉट खेलकर मुंबई को मैच में बनाए रखा। इस बीच विष्णु विनोद भी दो रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए और मुंबई की टीम मुश्किल में आ गई। अंत में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने पूरी कोशिश की, लेकिन मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनने दिए। मुंबई की टीम 172 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
मुंबई के ऊपर जीत के साथ अब लखनऊ की टीम के 13 मैचों में 15 अंक हो चुके हैं और ये टीम अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर खिसक चुकी है। अब इन दोनों टीमों के एक-एक मैच बचे हैं। लखनऊ अगर अपना अगला मुकाबला जीतती है तो उनका प्लेऑफ स्थान एकदम पक्का हो जाएगा। वहीं मुंबई की टीम अगर अगला मैच जीती तो उनके 16 अंक होंगे और फिर मामला नेट रन रेट पर भी फंस सकता है। मुंबई का रन रेट इस वक्त -0.128 का है।