न्यूज डेस्क
भारतीय पुरुष टीम के बाद महिला टीम ने भी रविवार को 45वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। यह पहला मौका है जब दोनों टीमों ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में एक साथ सुनहरी सफलता हासिल की। ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के दम पर पुरुषों ने 11वें और अपने अंतिम मुकाबलों में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से पराजित किया। महिलाओं ने दिव्या देशमुख के खेल से अजरबैजान को शिकस्त दी। ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर गुकेश पूर टूर्नामेंट में अजेय रहे। महिलाओं ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से मात दी। ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने पहले बोर्ड पर तकनीकी श्रेष्ठता दिखाई। दिव्या देशमुख ने फिर अपनी प्रतिद्वंदी को पछाड़कर तीसरे बोर्ड पर अपना व्यक्तिगत स्वर्ण पदक पक्का किया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
अमेरिका में रविवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े गर्व से जीत का जिक्र किया। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी प्रतिभा और टीम वर्क ने इतिहास रच दिया है जिससे भारत ने दोहरा स्वर्ण पदक जीता।