Homeबिजनेससुविधा: ATM में करें यूपीआई ऐप का इस्तेमाल, और जमा करें नकदी

सुविधा: ATM में करें यूपीआई ऐप का इस्तेमाल, और जमा करें नकदी

Published on

न्यूज डेस्क
यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत हो गयी है। इसके तहत अब वे यूपीआई से एटीएम में नकद जमा कर सकते हैं। इसके लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। फिलहाल, एक्सिस बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए इस सुविधा को शुरू कर दिया है। जल्द ही धीरे धीरे सभी एटीएम में यह सेवा उपलब्ध होगी।

आरबीआई के राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ मिलकर यूपाई आईसीडी सेवा शुरू की है। इसमें यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा की जा सकती है। एनपीसीआई के अनुसार यह सुविधा बैंकों के अलावा अन्य एटीएम संचालकों के पास भी उपलब्ध रहेगी।

वर्तमान में ग्राहकों के पास बैंक खातों में नकदी जमा करने के लिए दो विकल्प हैं—बैंक ब्रांच में जाना या अपने डेबिड कार्ड का उपयोग करके एटीएम के जरिए नकद जमा करना

यूपीआई भुगतान पर लोगों का लोगों का भरोसा बढ़ा

देश में यूपीआई का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। अगस्त में यूपीआई के जरिये लेनदेन बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 58 फीसदी अधिक रहा है। उधर गैस,बिजली, डीटीएच समेत अन्य बिलों के सुरक्षित भुगतान के लिए लोग भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को अपना रहे हैं। इससे पता चलता है कि लगतार ऑनलाइन लेनेदेन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।

आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष में अप्रेल से अगसत के बीच यूपीआई के जरिए होने वाले देनदेन में 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद यूपीआई के जरिए 101 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। इस अवधि में एनसीपीआई ने यूपीआई सेवा का विस्तार भी किया है। मार्च 2024 से नेपाल में भी यूपीआई पर्सन टू मर्चेंट (पी 2एम) की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद से नेपाल में यूपीआई के जरिए एक लाख से अधिक लेनदेन किए गये हैं। इसके साथ ही ऑटो पेमेंट और वॉलेट पेमेंट की सुविधा के साथ फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग भी तेजा से बढ़ा है।

कैसे करें यूपीआई से पैसे जमा?

  • सबसे पहले अपने इलाके में उस एटीएम का पता लंगाए, जहां कैश डिपॉटिज मशीन लगी हो और सुविधा उपलब्ध हो
  • स्क्रीन पर नकद जमा करने के ​विकल्प को चुनें और ओके का बटन दबाएं। फिर यूपीआई से जुड़ा मोबाइल नंबर, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या खाता का आईएफएससी का कोड दर्ज करें
  • यह काम स्क्रीन पर दिये क्यूआर कोड़ को स्कैन करके भी किया जा सकेगा।
  • इसके बाद पैसे को स्लॉट में रखें और प्रत्येक मूल्यवर्ग के लिए नोटों की संख्या दर्ज करें।
  • जमा की गयी रकम यूपीआई ऐप में दिखाई देगी। ऐप के माध्यम से जमा की जा रही राशि को सत्यापित करें।
  • यूपीआई पिन के साथ लेनदेन को अधिकृत करें। नगद जमा होने के बाद रसीद प्राप्त होगी।

Latest articles

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...

इजरायली हमले से लेबनान में तबाही ,1974 लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क इस्रायल और लेबनान के बीच युद्ध का नया फ्रंट खुला हुआ है। इजरायली...

More like this

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...