HomeखेलIndia vs Pakistan, Asia Cup 2023 : विराट और राहुल के शतक...

India vs Pakistan, Asia Cup 2023 : विराट और राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव का पंजा,टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रना से रौंदा

Published on

न्यूज डेस्क
एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी है। बारिश से प्रभावित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारीतय कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने पहले शतकीय साझीदारी कर भारत के लिये मजबूत नींव तैयार की जिस पर विराट और राहुल की जोड़ी ने रनों पहाड़ खड़ा कर दिया।लक्ष्य का पीछा करने आयी पाकिस्तानी टीम को पहला झटका इमाम उल हक (9) के तौर पर लगा जिन्हे जसप्रीत बुमराह ने स्लिप पर खड़े गिल के हाथों आउट कराया जबकि आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम (10) को हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड आउट कर करारा झटका दिया।

बाद में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के आगे पाकिस्तान के सभी दिग्गज एक एक कर धराशायी होते गये, कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान के नसीम शाह और हारिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह से पाकिस्तानी की टीम 128 रन पर ही ढ़ेर हो गयी।

भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले विराट और राहुल पूरी लय में दिखायी दिये। दोनो बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस करते हुए मैदान के चारों ओर रनों की बरसात की। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते हुये शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल करते हुये दो रन लिये और इसी के साथ कोहली के 13000 रन पूरे कर लिये। इसके अगली ही गेंद में विराट ने कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया। इससे पहले केएल राहुल ने 100 गेंद में अपना वनडे का छठा शतक लगाया। सर्जरी के बाद पहला मैच खेल रहे राहुल की शानदार वापसी ने भारतीय टीम प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...