Homeदेशक्या सचमुच में वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती दे सकती है...

क्या सचमुच में वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती दे सकती है प्रियंका गाँधी ?

Published on


अखिलेश अखिल

क्या इस बार सचमुच में कांग्रेस नेता और यूपी की महासचिव प्रियंका लोकसभा चुनाव लड़ेगी ? फिर सवाल यह भी है कि अगर वह चुनाव लड़ेगी तो कहाँ से लड़ेगी ? दूसरा सवाल यह भी है कि क्या सोनिया गाँधी इस बार फिर से रायबरेली से चुनाव लड़ेगी ? अगर लड़ती है तो ठीक है और नहीं लड़ती है तो रायबरेली से फिर कौन लड़ेगा ? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो राजनीतिक गलियारों में  तैर रहे हैं।    
कुछ इसी तरह के सवाल अमेठी को लेकर भी है। पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गाँधी हार गए थे। बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी की जीत हुई थी लेकिन इस बार अमेठी की जनता के हाव भाव भी बदले हुए हैं। बड़ी संख्या में अमेठी के लोग फिर से राहुल गाँधी को याद कर रहे हैं। राहुल गाँधी अभी केरल के वायनाड से सांसद हैं। तो क्या वायनाड को राहुल छोड़ सकते हैं ?     
ऐसे सवालों के बीच ही पिछले दो चार दिनों से एक खबर सामने आ रही है कि राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात का  कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने किया है। अजय राय अभी दो रोज पहले ही यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए हैं। उन्होंने प्रियंका गाँधी का नाम लेकर यह भी कहा कि वो जहाँ से लड़ना चाहती है लाडे लेकिन अगर वो वाराणसी चुनाव लड़ती है तो पूरा संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा। राय के इस ऐलान के बाद अब कई नेताओं की तरफ से भी प्रियंका को लेकर बयान आने लगे हैं।            
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राशिद अल्वी ने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक भविष्यवाणी की है। राशिद अल्वी का कहना है कि यदि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात वापस जाना पड़ेगा। राशिद अल्वी ने वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बात करते हुए कहा कि जहां तक प्रियंका गांधी का ताल्लुक है तो अगर उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ा तो पीएम नरेंद्र मोदी जी वापस गुजरात चले जाएंगे। वो वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि ये मेरी भविष्यवाणी है।
           राशिद अल्वी ने  कहा है कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी। यह भी हो सकता है कि बीजेपी नेता अमेठी छोड़कर चली जाएं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बीजेपी नेताओं से गुजारिश है कि वो उन्हें भागने न दें। उनसे कहें कि आप मंत्री भी हैं और सांसद भी आप अमेठी से मुकाबला कीजिए।
   इसी बीच आज ही शिवसेना नेता  प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडिया  2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को टिकट देती है तो उनकी जीत होनी सुनिश्चित है। वाराणसी से पीएम मोदी संसद हैं। पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, तब से वे लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं।
                 प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंडिया  गठबंधन से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भयभीत हैं। यही कारण है कि वो संसद से लेकर लाल किले तक गठबंधन की आलोचना कर रहे हैं। उनके बयान में साफ उनकी बैचेनी झलक रही है।  चतुर्वेदी ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 26 गैर भाजपा दलों के विधायक और सासंद एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। यह चुनाव एनडीए  बनाम इंडिया का  होगा। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गठबंधन  वाराणसी से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाती हैं तो शिवसेना के उद्धव खेमे का उन्हें समर्थन मिलेगा।
    बता दें कि 31 अगस्त को विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में होनी है। इससे पहले दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक जून में बिहार के पटना में हुई थी। वहीं जुलाई में कर्नाटक के बेंगलुरू में बैठक हुई थी। इन दोनों बैठकों में शामिल पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी।

Latest articles

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...

जयशंकर से मिलते ही चीनी उप राष्ट्रपति ने छेड़ा ड्रैगन-हाथी डांस राग

चीनी उप राष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस....

More like this

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...