Weather Update
एक तरह जहां कई इलाकों में मानसून अपने विदाई पर है लेकिन जाते-जाते भी मानसून कई इलाकों में झमाझम बरस रहा है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिससे इन इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग ने 18 सितंबर को भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के अवशेषों के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो चुका है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ दिल्ली से थोड़ा उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। इससे आज दिल्ली के आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना है। यानी दिल्ली में आज बारिश और बादलों का आंखमिचोली जारी रहेगा। साथ ही गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली और आसपास के हिस्से में मौसम का मिजाज कुछ ऐसे ही रहने की संभावना है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली ही नहीं पहाड़ों पर भी अगले तीन से चार दिनों का मौसम का मूड बिगड़ा हुआ ही रहेगा। आज दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है।
पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप समेत देश के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जबकि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण, ओडिशा, दक्षिण कोंकण, गोवा, केरल, तटीय कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत देश के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज तो कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।