न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ और दिन तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
राजधानी दिल्ली में तो बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन यही राहत गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए आफत बनकर आई है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात और एमपी की नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन-चार दिन तक इसी तरह की भारी बारिश जारी रहेगी। इसी वजह से मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश से नर्मदा और अन्य नदियां में जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया। इस दौरान पांच जिलों के करीब 9,600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 207 अन्य को बचाया गया। मौसम विभाग ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। अंडमान और निकाबोर में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। झारखंड और ओडिशा में भी अगले चार-पांच दिनों तक लगभग ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।