Weather Report
देशभर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लेकिन, दिल्ली-यूपी और राजस्थान में बादलों का रुख थोड़ा नरम है। उधर, पहाड़ों में बारिश से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश का असर है। आज भी यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पश्चिम लेकर नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार-एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में तेज बारिश देखने को मिल रही है। उधर, पहाड़ों में भारी बारिश से उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश से लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम राजस्थान जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में आज तेज बारिश की संभावना है। ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य भारत, कोंकण, गोवा के कई हिस्सों में तेज बरसात संभव है। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर खासकर असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों तेज बारिश का अनुमान है। इस सिलसिले में मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम और तेज बारिश के आसार है। गौरतलब है यूपी के गई हिस्सों में पिछले दिनों में झमाझम बारिश हुई है। जिसके कारण अभी भी कई नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर यह खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। ऐसे में अभी भी यूपी के हिस्सों पर बाढ़ का खतरा बरकरार है।
पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, कर्नाटक और तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।