Homeदेशदिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग,12 घंटे में दूसरा...

दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग,12 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा सामने आया है। यहां बिहार के सहरसा की ओर जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। बताया जाता है कि आगलगी की घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इनका इलाज जारी है। ट्रेन में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है ।दिल्ली से सहरसा जा रही गाड़ी संख्या 1254 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार पैंटी कार के पास वाली बोगी में बोगी एस छह में यह हादसा हुआ है।

मौके पर मची अफरातफरी

दरभंगा एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन में आग लगने का यह दूसरा हादसा मामला सामने आया है।वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया।इससे कुछ यात्रियों को छोटे ही लगी है।साथ ही कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इन्हें बाद में बाद में अस्पताल भेजा गया है।यहां जिला अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया और इसके बाद यहां से उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में रेफर कर दिया गया है ।

मामलों की जांच जारी

नई दिल्ली से सहरसा जाने के दौरान ट्रेन में अचानक आग लग गई।आशंका जताई जा रही है कि कई यात्रियों के पास बीड़ी इत्यादि थी ,इन्होंने इस जलते हुए फेंक दिया होगा ,इस कारण यह आग लगी होगी। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा। मौके पर तुरंत ही एसपी संजय कुमार वर्मा ,एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी इसके बाद आपको बुझा लिया गया है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी है कि घटना में लोगों को कोई विशेष हानि नहीं हुई है। कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से 1 घंटे बाद ट्रेन को आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।हालांकि स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था। इसके बाद इसे रवाना कर दिया गया। इससे पहले इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगी थी।इस ट्रेन के चार कोच जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। इसके बाद हेल्प नंबर भी जारी किया गया था।

कई यात्रियों ने ट्रेन में कूद कर बचाई जान

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में कोच S1 ,S2, S3 और दिव्यांग कोच में करीब 250 यात्री सवार थे।इन्होंने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।आग की लपटें के कारण चारोबगल चीख पुकार मच गई। लोगों ने चेन पुलिंग की। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है पुलिस व अधिकारियों ने यात्रियों को बचे हुए कोचों में रवाना किया।घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।घटना की जांच की जा रही है। इस दौरान अप डाउन ट्रैक पर लंबी दूरी की शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया था। दोनों ट्रेन रूट कई घंटे तक बाधित रही थी। आग लगने की घटना के तुरंत बाद सूचना पर रेलवे की तकनीकी टीम, आरपीएफ,और जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही एसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनय रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विक्रम राघव ,एसडीएम दीपशिखा और अतुल प्रधान फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे।

 

Latest articles

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...

जयशंकर से मिलते ही चीनी उप राष्ट्रपति ने छेड़ा ड्रैगन-हाथी डांस राग

चीनी उप राष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस....

More like this

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...