विकास कुमार
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी स्कूल में एक छात्र के साथ अमर्यादित व्यवहार देश की सबसे बड़ी खबर बन चुकी है। यूपी पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक टीचर के कहने पर बच्चे बारी-बारी से एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिटने वाला बच्चा अल्पसंख्यक तबके से ताल्लुक रखता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे शर्मनाक़ बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘शेमफुल’ शब्द ट्रेंड कर रहा है और अधिकतर लोग इस वीडियो को शर्मनाक़ बता रहे हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है,उन्होंने ट्वीट किया है कि
मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना,स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं-उनको नफ़रत नहीं,हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।।
देश और समाज के तौर पर सोचने का वक्त है।
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक टीचर ने मुस्लिम बच्चे को जिस तरह दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो बहुत निंदनीय है।ये नफ़रती सोच बर्बादी के अलावा कुछ नही दे सकती,ऐसे लोग समाज में गंदे कीड़े के समान है।#ArrestTriptaTyagi #NehaPublicSchool pic.twitter.com/xXCbP9bv2l
— PULKIT SINGH 🇮🇳 (@iampulkit2003) August 25, 2023
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी स्कूल में एक छात्र के साथ अमर्यादित व्यवहार देश की सबसे बड़ी खबर बन चुकी है। यूपी पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख
वहीं खतौली के सर्किल ऑफिसर रविशंकर मिश्रा ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
एक टीचर को इस तरह का अमर्यादित आचरण नहीं करना चाहिए,बच्चे समाज और देश की अमूल्य धरोहर होते हैं। अगर एक बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था तो भी उसे ऐसी सजा नहीं दी जानी चाहिए। उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी और पीड़ित परिवार को हर हालत में इंसाफ दिलाएगी।