- बीरेंद्र कुमार झा
मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला है।वे जब भी मुंह खोलते हैं तब जहर ही निकलता है । वे कभी भी कानून की बात नहीं करते। जिन्ना भले ही चले गए, लेकिन जिन्ना के उत्तराधिकारी के रूप में कई लोग यहां बचे हुए हैं।
ओवैसी ने भी किया था तंज
गौरतलब है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने मां बेटी की जान ली है ।यह बुलडोजर से सरकार चलाना चाहते हैं ,संविधान से नहीं यह सब करने से उन्हें राजनीतिक रूप से कुछ हासिल नहीं होगा।ये तेलंगाना के चुनाव में भी विफल होंगे। तेलंगाना में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
असदुद्दीन ओवैसी पहुंचेंगे राजस्थान
कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है। इस बीच एआईएमआई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के भरतपुर और टोंक जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार ओवैसी टपूकड़ा से दौरे की शुरुआत करेंगे ,जहां वे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वे रामगढ़ में जनसंपर्क करेंगे और दोपहर 3:00 बजे कामा में जनसभा करेंगे ।अगले दिन ओवैसी टोंक जाएंगे और गांधी मैदान में जनसभा करेंगे।
ओबैशी चाहते हैं राजस्थान में मजबूत करना अपना आधार
ओवैसी राजस्थान में अपना आधार मजबूत करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने राजस्थान यात्रा का जो रूट तय किया है, उसमें कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं के कार्यक्षेत्र को प्रमुख राय से से टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट टोंक के विधायक हैं ,जबकि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री जाहिदा खान कामा से विधायक हैं ।उल्लेखनीय है कि वो ओवैसी राजस्थान में पार्टी की राजनीति आधार को मजबूत करने के लिए पहले 1 साल से इस राज्य का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने सितंबर में झुंझुनू सीकर और नागौर में रैलियों को संबोधित किया था।