न्यूज़ डेस्क
रायपुर में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है। पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपना भाषण दिया और बीजेपी,संघ से लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। मोदी सरकार पर करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार और आरएसएस ने सभी स्वायत्त एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम देश के लिए नहीं अपने मित्रों के लिए सत्ता चला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने लोकतंत्र को मजबूत किया है और कई बेहतर सरकार दी है। हमें संघर्ष करने की जरूरत है और हमें सफलता मिलेगी। फिरकापरस्तों को हम मात देंगे।
उधर अधिवेशन में आज कांग्रेस के संविधान में यह मुख्य 6 संशोधन भी किये गए हैं। पहला संशोधन सामाजिक न्याय की क्रांति का आगाज – देश की जरूरत के हिसाब से काग्रेस ने अपने आप को बदला है। कमेटी ने अनुमोदन किया है कि एससी एसटी,आदिवासी,पिछड़ों आदि के लिए 50 फीसदी आरक्षण पार्टी के पदों पर की जाएगी।
दूसरा संशोधन किया गया कि महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए 50 साल से कम के युवा और महिलाओं की भागीदारी रहेगी।
तीसरा संशोधन डिजिटल सदस्यता को लेकर की गई। 1 जनवरी 2025 से पेपर मेंबरशिप नहीं होगी। सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप की जाएगी। इसके साथ ही बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी, इंटरमीडियए कमेटी, मंडल कमेटी, जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी की इकाइयां होंगी।
चौथा संशोधन – प्रगतिशील तरीके से बदलाव – थर्ड जेंडर को जगह – पिता के नाम के साथ मां का नाम भी लिखा जाएगा और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा।
पांचवां संशोधन – राजीव जी ने पंचायती राज का सपना देखा और लागू किया – पंचायती निकायों के स्थानीय निकायों के – ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर सभी समितियों में सदस्यों में नगरपालिका और कार्पोरेशन – ब्लॉक कमेटी के सदस्य होंगे।
और छठा संशोधन – सदस्यता से सशक्तिकरण की तरफ– 8 पीसीसी पर एक एआईसीसी – अब 6 पीसीसी पर एक एआईसीसी मेंबर – 1240 से बढ़कर 1653 होगी संख्या। कार्यसमिति में भी बदलाव की बात हुई है। अब तक कार्य समिति में 23 मेंबर होते थे जो अब 35 कर दिए गए हैं। इसमें 50 फीसदी एससी एसटी ओबीसी, महिला और अल्पसंख्यक होंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि कांग्रेस के पीएम, पूर्व पीएम, कांग्रेस अध्यक्ष, संसद में नेता, संसदीय दल के नेता कार्यसमिति के सदस्य होंगे।