न्यूज़ डेस्क
आज कर्नाटक का सीएम कौन होगा इसका ऐलान पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे करेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक की रिपोर्ट खड़गे के पास रात को ही पहुँच गई थी। इस रिपोर्ट में उस बात की भी चर्चा की गई है कि कितने विधायक सिद्धरमैया को सीएम चाहते हैं और कितने शिवकुमार को चाहते हैं। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक दल ने विधायकों से गुप्त मतदान कराया था और अपनी पसंद जाहिर करने को कहा था। मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त मतदान में सिद्धारमैया के पक्ष में 85 विधायकों ने वोट डाला है जबकि डीके शिवकुमार के पक्ष में 45 वोट पड़ने की बात कही जा रही है। 6 विधायकों ने यह कहते हुए मतदान किया कि जो आलाकामन का निर्णय होगा मान्य होगा। ऐसे में विधायकों के मतदान के आधार पर सिद्धरमैया काफी आगे हो गए हैं और माना जा रहा है कि पार्टी हाई कमान की तरफ से आज उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। वैसे आज शिवकुमार को भी दिल्ली बुलाया गया है और वे दिल्ली पहुँच भी रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया का मुख्यमंत्री बनाया जाना लगभग तय है। हालांकि आधिकारिक ऐलान आज संभव है।
इससे पहले सोमवार को कर्नाटक सीएम के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा। जिस पर अंतिम निर्णय कल सोनिया-राहुल से विचार के बाद लिया जाएगा।
कर्नाटक में सीएम पद के लिए कांग्रेस के दो बड़े उम्मीदवार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुकाबला था। सिद्धारमैया पहले भी कर्नाटक में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके पास प्रशासनिक अनुभव है। जबकि दूसरी ओर डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के मैन ऑफ द मैच हैं। उन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी। जीत के बाद दोनों को पार्टी आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया था। बुलावे पर सिद्धारमैया तो दिल्ली गए लेकिन डीके शिवकुमार पेट में इन्फेक्शन होने के कारण दिल्ली नहीं जा सके।


- Advertisement -