HomeदेशPM मोदी का बद्री -केदार दौरा आज, 3400 करोड़ के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट...

PM मोदी का बद्री -केदार दौरा आज, 3400 करोड़ के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

Published on

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम आएंगे। उनका केदारनाथ का छठा और बद्रीनाथ का दूसरा दौरा होगा। इस दौरान राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपए के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। इसमें केदारनाथ और ​हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं का शिलाान्यास भी शामिल है। पीएम मोदी माणा और मलारी तक डबल लेन रोड का शिलान्यास भी करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

केदारनाथ रोपवे: 9.7 किलोमीटर लंबा यह रोपवे गौरीकुंड से केदारनाथ को जोड़ेगा, इससे वर्तमान में लगने वाला छह से सात घंटे का समय लगभग 30 मिनट का रह जाएगा।

हेमकुंड रोपवे:

12.4 किलोमीटर लंबा यह रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यात्रा समय को एक दिन से कम करके 45 मिनट तक सीमित कर देगा।

सड़क प्रोजेक्ट:

पीएम मोदी शुक्रवार को एक हजार करोड़ रुपए की लागत से माणा से माणा पास और जोशीमठ से मलारी तक सड़कों के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास करेंगे।

रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में करेंगे PM

प्रधानमंत्री मोदी इस बार रात्रि विश्राम बद्रीनाथ धाम में करेंगे।मोदी बद्रीनाथ में करीब 20 घंटे और केदारनाथ में करीब ढ़ाई घंटे बिताएंगे। वहीं मोदी के आगमन से पहले केदारनाथ की चोटियों में बर्फबारी हुई है जबकि बद्रीनाथ में रुक रुक कर बर्फबारी होती रही है।

PM का दौरा उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर:धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के विकास के लिए मील का पत्थर होगा। धामों में शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाएं धार्मिक महत्व के स्थानों पर बुनियादी ढ़ांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Latest articles

CSK vs SRH, IPL 2024: सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 76 रनों से रौंदा, गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को...

More like this

CSK vs SRH, IPL 2024: सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 76 रनों से रौंदा, गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को...