प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन तक में इस बात की चर्चा कर चुके हैं कि आगामी लोक सभा चुनाव जीतकर वे न सिर्फ तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आकर प्रधानमंत्री बनेंगे,बल्कि उनके नेतृत्व वाली बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 से ज्यादा सीट भी मिलेगी। इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर उस चीज की तलाश में जुट गए हैं, जिसके अंदर छिपे तथ्यों के आधार पर ये कुछ वोट का जुगाड़ बीजेपी और एनडीए के लिए कर सकें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरा पर हैं। यहां एक तरफ उन्होंने संभल के एंचोडा कंबोज स्थित भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के मंदिर का शिलान्यास किया, तो वहीं दूसरी तरफ इन्होंने लखनऊ के ग्राउंड में हो रहे ब्रेकिंग शिरोमणि आयोजन में शिरकत कर 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का भी शुभारंभ किया। यानि अध्यात्म और अर्थ के संयोग से वोट का जुगाड़।
पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभल स्थित कल्कि धाम पहुंचे ।यहां पहुंचने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित अन्य संतों ने उनका स्वागत किया। कल्कि धाम में सुबह से ही भूमि पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के मंदिर की आधारशिला रखी। उन्होंने गर्भ गृह में की पूजा अर्चना भी की इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
कल्किधाम में पीएम मोदी का संबोधन
कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय मां कैला देवी, जय बूढ़े बाबा और भारत माता की जय से की।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम के आधारशिला रखी जा रही है।कल्कि धाम भारतीय आस्था की एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। मैं इसके लिए सभी देशवासियों को और विश्व के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे अच्छे काम है, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं।आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं,उसके लिए बस संतों और जनता का आशीर्वाद बना रहे, मैं उसे भी पूरा करूंगा।
आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है
सोमवार को उत्तर प्रदेश संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग शिरोमणि (जीबीसी ) में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीबीसी 4.0 में कहा कि आज हम यहां विकसित भारत के लिए, विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं। इस समय टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ उत्तर प्रदेश की 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं।जो लोग टेक्नोलॉजी से इस कार्यक्रम से जुड़े हैं , उन सभी परिवारजनों का भी मैं हृदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि 7- 8 वर्ष पहले हम यह सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश का ऐसा माहौल बनेगा। यहां चारों तरफ से छीन – झपट और दंगे की खबर आते रहती थी। उस दौरान अगर कोई कहता कि उत्तर प्रदेश को विकसित बनाएंगे। तब शायद कोई इसे सुनने के लिए भी तैयार नहीं होता। आज देखिए लाखों करोड़ों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है।
पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विकास की जानकारी देने वाली एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें यूपी के चरणों में विकास की कहानी बताई गई।
पीएम का विजन,हम सबका मिशन
यूपी की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग शिरोमणि में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस यूपी से पहले निवेशक खौफ खाते थे,आज उसी यूपी को लेकर कहा जाता है कि सुरक्षित उत्तर प्रदेश, यानि सुरक्षित निवेश। हमने देश में पहली बार वैश्विक निवेश को आकर्षित करने का प्रयास किया है। पीएम का जो विजन है, वह हम सब का मिशन है।हम सब अपने इस मिशन में पूरे ताकत और उत्साह से लगकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के विकास में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है,जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है।यह हम सभी का सौभाग्य है कि इस अमृतकाल के सारथी के रूप में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है।सिर्फ बिजनेस और वर्क कल्चर से नहीं, यूपी के स्ट्रेंथ में वैल्यू एडिशन की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष बाद यह कहते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री के शब्दों को आत्मसात करते हुए हमने नीतियां बनाई। इसी का परिणाम है कि 6 साल के अंदर यूपी में चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग शिरोमणि का आज यहां आयोजन हो रहा है।