बीरेंद्र कुमार झा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर है।इस दौरान छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 हजार करोड रुपए से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल है। 23,800 करोड रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार इस्पात संयंत्र ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है। इस संयंत्र में उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात का निर्माण होगा।गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांट में शुमार है।
रेल परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्तागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर व दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने बोरीडांड़ व सूरजपुर रेल लाइन को दो तरफा बनाने की परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम ने तारोकी- रायपुर डेमू रेल को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने एनएच 43 के कुनकुरी से छत्तीसगढ़ – झारखंड सीमा खंड पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ियों से किया यह वादा
करोड़ों की परियोजना के उद्घाटन के बाद जगदलपुर के लालबाग मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब पूरा होगा, जब देश के हर कोने का विकास होगा। आज यहां 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।पीएम मोदी ने कहा भौतिक,डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचा एक विकसित राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ स्टील निर्माण के लिए जाना जाता है। हम आम बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। नए स्टील प्लांट के कारण 50 हजार लोग काम करेंगे। लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण के बाद बंदे भारत ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है।आने वाले वर्षों में राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों का विकास और कायापलट किया जाएगा।
3 महीने के अंदर पीएम का चौथा छत्तीसगढ़ दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथा छत्तीसगढ़ दौरा है।मंगलवार सुबह पीएम जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।सबसे पहले प्रधानमंत्री ने यहां स्थित प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की गति देने की पहल के अनुरूप प्रधानमंत्री ने बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया ।यह प्लांट 23,800 करोड़ सेअधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीन फील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात का निर्माण होगा।