न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “पूरा बहुमत हमारे साथ है। लोगों ने हमें मौका दिया है। तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए लेकिन हमने नारा दिया उसे जनता ने स्वीकार किया। 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाए थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हम पर जनता ने भरोसा जताया है। कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं। 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है।
हालांकि रुझान ने काफी उलटफेर अभी भी दिख रहा है। बीजेपी काफी नीचे जा चुकी है। रुझान में बीजेपी 76 सीटों के साथ आगे बढ़ रही है जबकि कांग्रेस 112 से आगे बढ़ रही है। लेकिन जेडीएस कमाल करती दिख रही है। अभी तक के रुझान में जेडीएस को 32 सीटें मिलती दिख रही है। उधर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते नजर आए. साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को मिठाई खिलाते भी दिखे।
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है। कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है। “
कांग्रेस नेता के रहमान ख़ान ने कहा, “अगला सीएम वही होगा जिसे विधायक चुनेंगे।विधायक ही तय करेंगे, अगला सीएम कौन। कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है। यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते। बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया होगा, कोई इम्पोर्टेंस नहीं दिया। मुस्लिम रिजर्वेशन पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है। “
कहा जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस अपने दम पर या जेडीएस के साथ गठबंधन में सरकार बना सकती है। चुनाव नतीजों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस नेता शिवकुमार विधायकों से एक एक कर फोन पर संपर्क में हैं। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल होगी। वहीं बीजेपी नेता जेडीएस नेतृत्व के संपर्क में लगातार बने हुए हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में अब तक का सर्वाधिक 73.19% मतदान हुआ, जिसमें चिक्काबल्लापुर जिले में सबसे अधिक 85.56% मतदान हुआ था। कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट शेयर मिला है वहीं बीजेपी को अब तक 36 फीसदी ही मिला है।


- Advertisement -