HomeदुनियाPAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान,...

PAK विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान, दिल्ली में पाक उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन

Published on

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपत्तिजनक बयान दिया है। बिलावल ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया। पाकिस्तान के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।

बिलावल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के विदेश मंत्री RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) से आते हैं। यह वही RSS है जो हिटलर से प्रेरित है। बिलावल ने यह भी कहा कि किस तरह अमेरिका ने एक समय नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इन्कार कर दिया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद दिया बिलावल ने विवादित बयान

गौरतलब है कि पाकिस्तान के मंत्री का ये बयान भारत के विदेश मंत्री की ओर से पाकिस्तान को लगाई गई फटकार के जवाब में आया है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। पाकिस्तान को नसीहत देते हुए जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।

विदेश मंत्री ने स्टेटमेंट जारी कर दिया जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों के पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिलावल के व्यक्तिगत हमले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है।

स्टेटमेंट में कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर 1971 में इस दिन को भूल गए हैं,जो बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों के किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में बहुत अधिक नहीं बदला है। यह पूरी तरह से बिना आधार के आरोप हैं जो कि लोकतंत्र की जननी पर लगाए गए हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं का पाक दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर बिलावल भुट्टो के खिलाफ भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा है। राजधानी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो को बताया मानसिक दिवालियेपन का शिकार

इस बीच विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी बयान दिया है। मीनाक्षी लेखी ने बिलावल भुट्टो के बयान को पूरी तरीके से बेबुनियाद बताया और कहा कि यह पाकिस्तान और उनके दिवालियेपन को दिखाता है। अपने बयान में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है।

पाकिस्तान को दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती: लेखी

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। लेखी ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को याद दिलायी 1971 की हार

इससे पहले अुनराग ठाकुर ने भी कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने,बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते।

 

Latest articles

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के...

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

More like this