पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के 13, उत्तर प्रदेश के 14, पश्चिम बंगाल के 7, बिहार के 5, झारखंड के 3, उड़ीसा के 5 और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के 1- सीट के लिए लोग आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 11:00 बजे तक 23.6% मतदान रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल में कई जगह से मतदान के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत की खबरें भी आ रही है।
11:00 बजे तक विभिन्न राज्यों में मतदान प्रतिशत
बिहार 21.11 प्रतिशत
जम्मू एवं कश्मीर 21.37 प्रतिशत झारखंड 26.8 0 प्रतिशत लद्दाख 27 .87 प्रतिशत महाराष्ट्र 15.93 प्रतिशत उड़ीसा 21.07 प्रतिशत उत्तर प्रदेश 27.76 प्रतिशत पश्चिम बंगाल 32.70 प्रतिशत
बनगांव लोकसभा सीट पर कई जगह भिड़े बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता
मतदान को लेकर सुबह से ही बनगांव लोकसभा 21 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ रही है।गोरखपुर के बेदी भवन के पास सड़क पर बीजेपी के सीटी मंडल तथ्य महासचिव सुमित विश्वास पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पर लगा है।इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता जयंत जयधर भी इसमें घायल हो गए हैं बी जेपी नेतृत्व में इस घटना में केंद्रीय बलों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।बीजेपी प्रत्याशी शांतनु ठाकुर घायल कार्यकर्ता को देखने कल्याणी एम्स पहुंचे हैं।
बंगाल के हुबली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच कथित रूप से झड़प की खबर आ रही है।लॉकेट चटर्जी ने चुनाव आयोग को भेजे एक शिकायत में कहा है कि एक व्यक्ति खुद को तृणमूल का एजेंट कह रहा है और पोलिंग बूथ में बैठा हुआ है।उसके पास किसी प्रकार का पहचान पत्र भी नहीं है और वह लोगों को तृणमूल में वोट देने के लिए कह रहा है।
बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच बहस
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान 24 परगना में बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और एक टीएमसी कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई।अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।
फिल्म अभिनेताओं ने लोगों से वोट डालने की अपील
*फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों से कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व मनाने का अवसर है। हमें घर से बाहर आकर मतदान करना चाहिए, ताकि 5 साल तक हमें जैसी सरकार चाहिए उसका हम चुनाव कर सकें।
*फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने अपना वोट डालने के बाद लोगों से कहा कि हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए क्योंकि यह हमारे अस्तित्व की निशानी है।
*मतदान करने के बाद फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा कि अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी।लोग घर से बाहर आए और वोट करें।
*फिल्म अभिनेता परेश रावल ने मतदान करने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि चाहे गर्मी हो या सर्दी हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए।आप देश और देश के विकास के लिए वोट करें।
*फिल्म अभिनेत्री श्रिया सरन ने मतदान करने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि मैंने भारत के अच्छे भविष्य के लिए मतदान किया है, हर किसी को मतदान करना चाहिए।
* फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने मतदान करने के बाद लोगों से कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह बाहर आएं और मतदान करें। यह आपका अधिकार है और बाद में यदि आप मतदान नहीं करते हैं तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है।आपको मतदान करना चाहिए ।
*फिल्म अभिनेत्री जानवी कपूर ने मतदान करने के बाद लोगों से कहा कृपया बाहर आएं और वोट करें