Homeदेशनीतीश कुमार ने कैबिनेट की बात सार्वजनिक करने को लेकर शिक्षा मंत्री...

नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बात सार्वजनिक करने को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की लगा दी क्लास

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जमकर क्लास ली। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा प्रोफेसर चंद्रशेखर मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कैबिनेट की बात भी मीडिया को बता देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट में भेजे जाने के बाद कैबिनेट में जो कुछ होता है, उसके बारे में बात नहीं की जाती है । जब कैबिनेट में सब कुछ पास हो जाता है तब इसका ऐलान होता है। संविधान में इसका प्रावधान है ।लेकिन हम अखबार में देखे कि शिक्षा मंत्री के हवाले से खबर छपी थी। कैबिनेट से पहले अखबार में छपने लगा कि प्रस्ताव भेज दिया गया है , यह गलत है। दरअसल कुछ दिन पहले शिक्षा पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था कि सातवें चरण की बहाली को लेकर नियमावली पर हमने दस्तखत कर दिए हैं। अब उसे कैबिनेट में भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री के इस ऐलान के बाद कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी।

शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव भेजा है,नहीं था पता

विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि एक दिन अखबार में देख रहे हैं कि, शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव भेजा है। हमको पता ही नहीं था।कैबिनेट में अभी तक आया ही नहीं था, लेकिन अखबार में छप गया कि शिक्षा मंत्री ने दस्तखत कर दिया। शिक्षा मंत्री ने अखबार में छपवा दिया कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनाने का प्रस्ताव हमने भेज दिया है। मैं पता लगाते रह गया, लेकिन कैबिनेट में कोई प्रस्ताव आया ही नहीं था। अखबार में यह भी छपा था कि शिक्षा मंत्री चाहते थे कि शिक्षक नियुक्ति का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो, लेकिन सरकार ने पास ही नहीं किया जबकि, ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास आया ही नहीं है। नीतीश कुमार ने सदन में ही शिक्षा मंत्री को संविधान का ज्ञान देते हुए कहा कि एक चीज बता रहे हैं, खराब मत मानिएगा। आपका अखबार में आ गया था कि कोई चीज कैबिनेट में भेजे हैं।कैबिनेट में कोई चीज डिपार्टमेंट की ओर से भेजी जाती है तो उसके बारे में बाहर कुछ नहीं कहा जाता है। संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर यही प्रोविजन है।कैबिनेट में जब सबकुछ हो जाता है, तब उसकी घोषणा की जाती है।

नियमावली की घोषणा ट्विटर पर कर दी थी

बिहार के शिक्षा मंत्री ने फरवरी महीने में दो बार शिक्षक नियुक्ति की नियमावली की घोषणा ट्विटर पर कर दी थी। पिछले 3 फरवरी को उन्होंने ट्वीट किया कि जल्द ही सातवां चरण की नियुक्ति होने जा रही है । वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है। कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं। महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा। सारी मेघा सूची, योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी। 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

Latest articles

   यूनिवर्सल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (UHO)— न्यूज़लेटर 19 अप्रैल,2024

यह साप्ताहिक समाचार पत्र दुनिया भर में महामारी के दौरान पस्त और चोटिल विज्ञान...

महाराष्ट्र की रैली में पीएम मोदी के निशाने पर रहे विपक्षी नेता आतंकी समूह और इसके आका

19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों के 102 विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण...

राहुल गांधी ने भागलपुर की रैली से शुरू किया बिहार में चुनाव अभियान ,पीएम बने निशाना

19 अप्रैल को 21 राज्यों में हुए प्रथम चरण के चुनाव में बिहार में...

अमित शाह के पटना दौरे पर तेजस्वी यादव ने किया हमला ,कहा -बीजेपी सबसे झूठा पार्टी  

न्यूज़ डेस्क पटना में तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता अमित शाह पर हमला करते हुए...

More like this

   यूनिवर्सल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (UHO)— न्यूज़लेटर 19 अप्रैल,2024

यह साप्ताहिक समाचार पत्र दुनिया भर में महामारी के दौरान पस्त और चोटिल विज्ञान...

महाराष्ट्र की रैली में पीएम मोदी के निशाने पर रहे विपक्षी नेता आतंकी समूह और इसके आका

19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों के 102 विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण...

राहुल गांधी ने भागलपुर की रैली से शुरू किया बिहार में चुनाव अभियान ,पीएम बने निशाना

19 अप्रैल को 21 राज्यों में हुए प्रथम चरण के चुनाव में बिहार में...