बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई थी।नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारकर आरजेडी खेमे में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा तक के पटना पहुंचकर नीतीश कुमार से बातचीत करने की घटना ने इस राजनीतिक गर्माहट कोऔर गर्मी दे दी। लेकिन अब नीतीश कुमार ने इस चर्चा पर यह कहते हुए विराम लगा दिया की अब वे इधर उधर नहीं करेंगे और एनडीए में ही बने रहेंगे।गौरतलब है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने सचिवालय में नीतीश कुमार से मुलाकात की थी ,जिसके बाद उनके आरजेडी खेमे में जाने की चर्चा जोरों से चलने लगी थी।
शुक्रवार को खुद सीएम नीतीश कुमार ने ही तमाम कयासो पर विराम लगा दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पटना में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सीएम ने संबोधन के दौरान एनडीए में बने रहने की बात करते हुए आरजेडी की जमकर क्लास लगाई।
शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार आए। पटना आइजीएमएस में पूर्वी भारत के सबसे बड़े आंख के अस्पताल का उद्घाटन उन्होंने किया।सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने इस अस्पताल का उद्घाटन किया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार आरजेडी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हम दो बार इधर-उधर हुए।मुझसे यह गलती हुई । बाद में आरजेडी को हटा दिए।अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग (बीजेपी व जेडीयू) पुराने समय से साथ रहे हैं।हमलोग 1995 से साथ रहे हैं। जबकि उन लोगों ने (आरजेडी) ने कोई काम नहीं किया।लेकिन अब बिहार और दिल्ली के अखबार में छपवाते रहते हैं,वहीं हमलोग मिलकर बहुत काम किए हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी और जे डीयू के साथ रहने की बात कही।
मौका स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम का था।लगे हाथ सरकार ने अपनी उपलब्धियां भी गिना दी और सीएम नीतीश कुमार ने उन तमाम कयासों को भी विराम दे दिया जो तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद से शुरू हो चुका था। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था,जिसे हाल का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था।शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान से एनडीए के साथ मजबूती से बने रहने का एकबार फिर से भरोसा दिया।