Homeदेशबदनाम होती जा रही है अडानी कांड पर घिरी मोदी सरकार

बदनाम होती जा रही है अडानी कांड पर घिरी मोदी सरकार

Published on

अखिलेश अखिल
मोदी सरकार का इकबाल अब पहले जैसा नहीं रहा। गिरावट आयी है। बीजेपी वाले चाहे कितना भी यंत्र साधना के जरिये मजबूत इकबाल की दुदुम्भी गाये लेकिन सच यही है कि देश की लोभी भगत जनता के मन में भी अब एक सवाल उठ गया है कि कही सबकुछ ठीक तो नहीं है ? यह जो शक की गुंजाइस लोगों के मन में बैठ रही है वह अकारण भी नहीं है। हालिया अडानी कांड ने देश -दुनिया को सकते में तो डाल ही दिया है। सरकार नर्वस है और जनता असमंजस में। नर्वस सरकार को पता नहीं चल रहा है कि इसका अंजाम क्या होगा ?

उधर अडानी कांड के बाद विपक्ष जिस लामबंद हो रहा है ,बीजेपी की चुनावी धार भोथरी होती जा रही है। सामने संसद का सत्र है लेकिन सरकार सत्र से भागती नजर आ रही है। संभव है कि यह सत्र समय से पहले ही खतम हो जाए क्योंकि जबतक यह सत्र चलेगा सरकार की फजीहत होगी। विपक्ष उग्र होगा और जनता में एक नया सन्देश जाएगा। बीजेपी इसी से डर रही है।

आज फिर से विपक्षी दलों की बैठक हुई। सरकार को घेरने का इंतजाम किया गया। जो कल तक बिखड़े थे आज साथ आये और सहमति बनी कि चाहे जो भी हो जाए देश के पैसे को लूटने से बचाना होगा। अडानी ने जिस तरह से बैंक और एलआईसी को कमजोर करने का प्रयास किया है इसका जबाब अब सरकार को देना होगा। सहमति बनी कि सरकार को अब इस पुरे मामले की जांच जेपीसी होगी या फिर सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जांच हो। बड़ा ही विचित्र मामला अचानक मोदी सरकार के सामने है।

सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसपर देश की जनता उंगुली उठाएगी और सरकार की किरकिरी होगी। अगले चुनाव में विपक्ष के पास एक बड़ा हथियार होगा जिसका जबाब बीजेपी के पास नहीं है। बीजेपी यह मानकर चल रही है की किसी भी तरह से मामला आगे खिसकता जाए और राममंदिर की तारीख सामने आ जाए ताकि हिंदुत्व की चासनी में देश को डुबाया जा सके। लेकिन विपक्ष बीजेपी के खेल को जान रहा है।

इधर चौंकाने वाली बात ममता बनर्जी ने कही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बुधवार को केंद्रीय बजट के दिन शेयर बाजार में गिरावट के कारण केंद्र सरकार एक तरह से गिरने की कगार पर थी। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पूर्वी बर्दवान जिले में एक जनसभा में दावा किया, सरकार गिरने के कगार पर थी। कुछ पार्टियों को उस व्यक्ति को धन उपलब्ध कराने के लिए बेताब कॉल किए गए थे, जिनके शेयर की कीमतें तेजी से गिर रही थीं। हालांकि उन्होंने इस सिलसिले में किसी का नाम नहीं लिया।

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि फंड मुहैया कराने के लिए किस-किस से संपर्क किया गया था। लेकिन मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि इससे उनका जीवन दयनीय हो जाएगा। कम से कम छह लोगों को बुलाया गया था। कुछ को लगभग 30,000 करोड़ रुपये, कुछ को 20,000 करोड़ रुपये और कुछ को 10,000 करोड़ रुपये उस व्यक्ति को देने के लिए कहा गया, जिसकी कंपनियों के शेयर की कीमतें गिर गईं। ऐसी सरकार, जिसके पास कोई योजना नहीं है, लंबे समय तक कैसे चलेगी।

ममता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि गुरुवार को पेश किया गया लोकप्रिय बजट मुख्यमंत्री के लिए एक बुरा सपना बन गया है, जिसके चलते वह केंद्र सरकार के गिरने के ऐसे ‘काल्पनिक’ दावे कर रही हैं। लेकिन वह इस तरह के दावे करके लोगों को लंबे समय तक बेवकूफ नहीं बना पाएंगी। वह गुस्से और हताशा में ऐसी बातें कह रही हैं।

उधर ममता का खुलासा और इधर संसद के भीतर और बाहर विपक्ष का रौद्र रूप बीजेपी के लिए काल बनता जा रहा है। इसकी परिणति क्या होगी अभी कोई नहीं जानता। अगर जांच हो गई तो इसका सीधा असर मोदी सरकार पर पडेगा .इकबाल पर पडेगा और तब देश की राजनीति एक नयी दिशा में जायेगी जहां सब कुछ बदलता दिखेगा।

Latest articles

Aaj Ka Mausam 29 March 2024: दिल्ली समेत इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam : मार्च का महीना खत्म होते-होते देश के कई हिस्सों में...

दल बदल : झारखंड में बीजेपी को लगा बड़ा झटका ,दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

अखिलेश अखिल झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के दिग्गज नेता...

क्या दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन? क्या उपराज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश?

 सुदर्शन चक्रधर (चक्रव्यूह) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद...

More like this

Aaj Ka Mausam 29 March 2024: दिल्ली समेत इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam : मार्च का महीना खत्म होते-होते देश के कई हिस्सों में...

दल बदल : झारखंड में बीजेपी को लगा बड़ा झटका ,दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

अखिलेश अखिल झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के दिग्गज नेता...