Homeदेशमध्यप्रदेश में खड़गे के बड़े वादे ,सरकार बनी तो 500 में सिलिंडर...

मध्यप्रदेश में खड़गे के बड़े वादे ,सरकार बनी तो 500 में सिलिंडर और 100 यूनिट बजली फ्री !

Published on



न्यूज़ डेस्क

लोकलुभावन नारों और वादों पर चल रही राजनीति का अंतिम सच क्या होगा कोई नहीं जानता ! जनता से वोट पाने के लिए हैट तरह के तिकड़म भिड़ाये जा रहे हैं और लोभ लालच के जरिये एक तरह से वोट की खरीद विक्री की जा रही है। तुम मुझे जिताओ तो हम तुझे ये सब देंगे। यही हाल सब पार्टियों की है। कोई किसी से पीछे नहीं। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सागर में जनाक्रोश रैली को सम्बोधित किया और कई वादे भी किये।
उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से राहत मिलेगी। रसोई गैस 500 रुपये में मिलेगी। महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना। 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे। अब हमारी कार्यसमिति में 6 पिछड़े वर्ग के लोग हैं।”
कांग्रेस के अध्यक्ष ने जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई हमले बोले। उन्होंने कहा कि चुनाव आए हैं, इसलिए बीजेपी को संत रविदास याद आए। खड़गे ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए एक-एक कर हमले बोले।
सागर में बनाए जा रहे 100 करोड़ के संत रविदास मंदिर का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि चुनाव है, इसलिए बीजेपी को संत रविदास याद आए हैं। प्रदेश में 20 साल से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में 9 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। मगर, उन्हें कभी संत रविदास की याद नहीं आई। अब चुनाव हैं, उन्हें संत रविदास याद आ रहे हैं। खड़गे ने आगे कहा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का मकसद सागर में किसी संस्थान को बनाना नहीं है, बल्कि वोट कैसे खीचें जाएं, यह उनकी कोशिश का हिस्सा है। खड़गे ने वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और संत रविदास की जन्मभूमि का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि चंद लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। मगर, यह हो ही नहीं सकता, क्योंकि देश की 140 करोड़ लोग उसके संरक्षण में जिंदा हैं, सपोर्ट करते हैं।
खड़गे ने वादा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी। ऐसा करने से यह पता चल सकेगा, कौन-कौन पिछड़े और गरीब हैं, कितने लोग भूमिहीन हैं और उनका विकास कैसे किया जाए। खड़गे ने केंद्र और राज्य की सरकार को जनविरोधी बताया। साथ ही कहा कि चुनाव आते हैं तो यह वोट पाने के लिए कुछ भी करने लगते हैं। मध्य प्रदेश हर मामले में पिछड़ा हुआ है और यहां जो सरकार है, वह विधायकों की चोरी करके बनाई गई है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नाथ बताया और कहा कि कमल तो बीजेपी का है, मगर नाथ हमारे हैं।

Latest articles

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...

साल बाद फिर से वापसी, कल्ट मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है रियलिटी

सनम तेरी कसम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।8 साल बाद इस...

More like this

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...