हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अमेरिका में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को एंटी नेशनल करार दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी पर मुकदमा होना चाहिए। उनका व्यवहार देशद्रोह जैसा है।
उन्हें देश के बाहर जाकर घर की बात नहीं करनी चाहिए थी।वे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं।वे संसद में भी अपनी बात रख सकते हैं।यहां लड़ें-झगड़ें कोई बात नहीं। विदेश में बयान देकर एंटी नेशनल काम कर रहे हैं।
जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता।राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है।उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वे विपक्ष के नेता संसद में हैं।भारत के विपक्ष के नेता नहीं हैं।भारत में हम अलग-अलग दल के लोग चुनाव लड़ते हैं, लेकिन बाहर देश के मामले में हम एक है।वह इसे क्यों नहीं समझते हैं? बाहर में भारत को नीचे करके वे क्या दिखाना चाहते हैं।ऐसा नेता भारत का नेता कैसे हो सकता है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
झारखंड में सीटों पर दावा करेंगे मांझी
वहीं आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी बात रखी।जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां तक बात आरक्षण की है तो नरेंद्र मोदी के रहते किसी भी राहुल गांधी की हैसियत नहीं है कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।मांझी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हर दस साल में आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। इस प्रकार अब तक छह बार समीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो मंडल आयोग को लागू करने के विरोध में थी। झारखंड में हम पार्टी के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में कहा कि यहां हम देख रहे हैं। हम यहां चुनाव लड़ेंगे। अपना दावा एलायंस के सामने रखेंगे।