Homeदेशइसराइल हमास जंग रोको नहीं तो दूसरे देश भी आएंगे चपेट में...

इसराइल हमास जंग रोको नहीं तो दूसरे देश भी आएंगे चपेट में ,ईरानी राष्ट्रपति की धमकी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से बात फोन पर बात की।इसके बाद उन्होंने धमकी दिया है कि गाजा में जारी संघर्ष दूसरे मोर्चा तक बढ़ सकता है उनका कहना था कि इसराइल का हमास के विरुद्ध गाजा का संघर्ष का राजनीतिक समाधान तक पहुंचना बहुत जरूरी है। समय अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।ऐसे में यह युद्ध दूसरे हिस्से तक फैल सकता है। पुतिन के अलावा रायसी ने सोमवार को ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से भी बात की। बातचीत के दौरान ईरानी राष्ट्रपति रायसी ने जायोनी शासन (इजराइल) द्वारा युद्ध के अपराधों को जारी रखने के खिलाफ चेतावनी दी।

फिर होगी बड़ी मुश्किल

ईरानी राष्ट्रपति रायसी के राजनीतिक उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशिदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने फोन कॉल में रायसी ने युद्ध और संघर्ष के दायरे को अन्य मोर्चों तक विस्तारित करने की संभावना की चेतावनी दी।ईरान की न्यूज़ एजेंसी आईआरएनए ने बताया की रायसी ने कहा कि अगर ऐसा होता है ,तो फिर स्थिति को नियंत्रित करना बहुत कठिन होगा। 7 अक्टूबर को हजारों आतंकी गाजा सीमा की बाड़ तोड़कर दक्षिणी इजरायल में दाखिल हो गए थे। इसके बाद वहां उन्होंने जमकर उत्पाद मचाया।1300 से ज्यादा लोगों को गोली और चाकू मार कर हत्या कर देने के के अलावा उन्हें बेदर्दी से जला भी दिया।इसके बाद वे इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है जो लगातार जारी है और आगे अन्य मोर्चे पर भड़क सकता हैं

हमास की जीत का जश्न

इसराइल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और इसी मकसद से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि अब तक गाजा में काम से कम ₹2750 लोग मारे गए हैं। ईरान ने हमास के हमले का जश्न मनाया था और उसका स्वागत किया था, लेकिन उसने जोर देकर कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं था फिर भी लंबे समय से हमास के समर्थक रहे ईरान बार-बार चेतावनी दे रहा है कि ईजराइल द्वारा जमीनी आक्रमण का जवाब अन्य मोर्चे से दिया जाएगा ।उसकी चेतावनी के बाद से व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है, जो दूसरे देशों में भी फैल सकती है।

नेतेन्याहू ने दी चेतावनी

इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतेन्याहू ने ईरान और हिजबुल्ला को चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि उत्तर में हमारी परीक्षा नहीं लें। नेतेन्याहू ने इजरायल की संसद नेसेट में दिए भाषण में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध ,आपका भी युद्ध है।इजरायली प्रधानमंत्री ने हमास की तुलना नाजियों से की।इस बीच गाजा की पूर्ण घेराबंदी के बाद फिलिस्तीनियों की भारी भीड़ अस्पतालों और स्कूलों में देखने को मिली रही है ।वे आश्रय की तलाश कर रहे हैं और भोजन एवं पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

 

Latest articles

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...

राजस्थान में सीएम की रेस में पांच चेहरे ,मोदी और शाह का पसंद कौन ?

अखिलेश अखिल राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल...

More like this

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...