Homeदुनियाईरान -इजरायल कनफ्लिक्ट : ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिए इजरायल ने 32 देशों...

ईरान -इजरायल कनफ्लिक्ट : ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिए इजरायल ने 32 देशों को लिखा पत्र

Published on

न्यूज़ डेस्क 
अब इजरायल ने ईरान पर कूटनीतिक दवाब बनाने की तयारी कर दी है। इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने 32 देशों को खत लिखने के साथ-साथ दर्जन भर देशों के विदेश मंत्री और वैश्विक कूटनीतिक गलियारों के शीर्ष नेताओं से फोन पर बात की है। पत्र और फोन के जरिए किए गए इस संवाद में इजरायल ने विश्व समुदाय से ईरान की इस्लामिक गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ईरान के मिसाइल प्रोजेक्ट पर प्रतिंबध लगाए जाने की मांग की है।

इस मामले की जानकारी देते हुए इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान पर अंकुश लगाने और उसे कमजोर करने का वक्त यही है। अगर अभी ईरान को रोका तो बहुत देर हो जाएगी। इसके परिणाम भी मिलना शुरू हो गए हैं।       

इधर अमरीका की वित्त मंत्री जेनेट येलन ने संकेत दिए हैं कि वह मित्र देशों के साथ विचार-विमर्श के बाद बदनीयत ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने जा रही हैं। इस बीच जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा ने मंगलवार को ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से टेलीफोन पर बात की है, जिसमें उसने ईरान से इजरायल पर संयम बरतने की अपील की है।

ईरान पर कूटनीतिक हमले के बीच इजरायल लगातार ईरान पर जवाबी हमले की भी तैयारी में जुटा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इजरायल बेहद सटीक और भीषण हमले की योजना बना रहा है, जिसमें इजरायल (Israel) के चुनिंदा केंद्रों को निशाना बनाया जा सकता है। 

वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुखिया राफेल ग्रोसी ने आशंका जाहिर की है कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है। ग्रोसी ने बताया कि ईरान ने सुरक्षा चिंताओँ के मद्देनजर अपने परमाणु केंद्रों को बंद कर दिया है।

इजरायल की ओर से ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनियों के बीच ईरान ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं।       ईरान ने कहा है कि वह इज़रायल के किसी भी हमले का सेकेंड में जवाब देगा और इसमें पहले कभी इस्तेमाल नहीं किए गए हथियारों का भी उपयोग करेगा। वहीं अमरीका ने कहा है कि, मौजूदा संकट की स्थितियों को देखते हुए वह अपेक्षा करता है कि इजरायल ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जो दुनिया को नई जंग की तरफ झोंके।

ईरान के प्रॉक्सी संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में विस्फोटक से भरे ड्रोन लॉन्च करने की ज़िम्मेदारी ली है। हमले में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने आयरन डोम की बैटरी को निशाना बनाया, जिससे उसके चालक दल के सदस्य मारे गए और घायल हो गए।        

 इजरायली सेना (आइडीएफ) ने इन दावों को खोखला बताकर खारिज कर दिया है। आइडीएफ ने कहा, वह इस बात की जांच कर रहा है कि हमले के दौरान सायरन क्यों नहीं बजा।

रूस  की तरफ से दावा किया गया है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  से टेलीफोन पर बातचीत की है। इसमें रईसी ने कहा कि इजरायल पर तेहरान के हमले सीमित थे और ईरान को इस टकराव को बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।      

उधर क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि पुतिन ने उम्मीद जताई है कि सभी पक्ष उचित संयम दिखाएंगे और उस टकराव की ओर बढ़ने से रोकेंगे, जिसके पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।

Latest articles

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...

जयशंकर से मिलते ही चीनी उप राष्ट्रपति ने छेड़ा ड्रैगन-हाथी डांस राग

चीनी उप राष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस....

More like this

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...