न्यूज़ डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा में इजरायली लड़ाकू विमानों की बमबारी भी जारी है। गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 9,061 हो गई है। इनमें साढ़े तीन हजार से ज्यादा बच्चे और ढाई हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बलों ने अल-कुद्स अस्पताल के आसपास ताजा बमबारी शुरू की है। रेड क्रिसेंट की ओर से जहां चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, वह गाजा शहर के दक्षिण में ताल अल-हवा के आसपास स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली बलों ने कई बार अस्पताल पर बमबारी करने की धमकी दी है, जहां सैकड़ों बीमार और घायल लोगों के अलावा करीब 14 हजार से ज्यादा नागरिकों ने फिलहाल शरण ले रखा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि यहां बड़ी संख्या में लोग शरण ले रहे हैं और अगर यहां हमला हुआ तो काफी नुकसान होगा। साथ ही इसे युद्ध अपराध भी माना जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा इजरायली हवाई हमलों में उत्तरी गाजा में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। इजरायली लड़ाकू विमानों ने रातभर गाजा पर बमबारी की है, जिसमें जबालिया, ब्यूरिज, बेइत लाहिया और गाजा शहर के पड़ोस के अल-जायतून और ताल अल-हवा शामिल हैं। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के मुताबिक, मृतक और घायल गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल पहुंच रहे हैं। ब्यूरिज और नुसीरत शरणार्थी शिविरों के साथ गाजा पट्टी के मध्य भाग में दीर अल-बलाह शहर पर हवाई हमलों में भी लोग हतात हुए हैं।
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और आगे बढ़ रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम इस लड़ाई के चरम पर पहुंच गए हैं, और गाजा के बाहरी इलाकों में हमें अच्छी सफलता मिली है और हम अब आगे बढ़ रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच जमीन पर झड़पें तेज हो गई हैं। इजरायली सेना के मुताबिक, उसे लगातार जमीन पर बढ़त मिल रह है। आईडीएफ ने दावा किया कि पिछले 24 घंटे में गाजा पट्टी के अंदर हमास के 130 लड़ाकों को उसने मार दिया है। इजरायली सेना कहना है कि उसे हवाई और समुद्र के जरिए भी सहायता मिल रही है। इजरायली वायुसेना और नौसेना हमास के खिलाफ डंटकर लड़ रही है।
इजरायली सेना जहां ग्राउंड ऑपरेशन में फायदे की बात कर रही है, वहीं उसे काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। ‘अल जज़ीरा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीनी लड़ाई शुरू होने के बाद सिर्फ गाजा पट्टी के अंदर अब तक 19 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं। 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 335 इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं। उधर इस्लामिक देशों में इजरायल का भारी तरह से विरोध हो रहा है ,इजरायल के खिलाफ यूरोप के देशन में भी जनता सड़कों पर उतरे हुए हैं। लेकिन अभी इजरायल इस विरोध पर कोई नजर नहीं डाल रहा है। कहा जा रहा है कि अगर युद्ध को शीघ्र नहीं रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

