Homeदेशउपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार समेत जेडीयू केबड़े नेता पर तंज -...

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार समेत जेडीयू केबड़े नेता पर तंज – जिनसे लड़े ,उन्हीं को सत्ता सौंपने की तैयारी

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को पतन से बचाने ने के लिए पार्टी लाइन से अलग पटना के श्री सिन्हा लाइब्रेरी परिसर में एक बैठक की। द्विदिवशीय इस बैठक में जेडीयू के प्रमुख नेताओं जे डी यू के विधान पार्षद रामेश्वर महतो और पूर्व विधायक रण विजय सिंह मौजूद थे।बैठक के बाद उन्होंने बताया की साथियों की राय के आधार पर आगे की रणनीति के बारे में निर्णय ले बड़ी संघर्ष के बाद हम लोगों ने समता पार्टी का गठन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने सत्ता हासिल करने के लिए जिन से संघर्ष किया अब उन्हीं को फिर से सत्ता सौंपने की तैयारी चल रही है यह स्वीकार नहीं है बिहार को खौफनाक मंदिर की तरफ हम लोग फिर से जाने नहीं देंगे ।

पोस्टर से गायब रहे ललन सिंह और उमेश कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा द्वारा जेडीयू को पतन से बचाने के लिए आयोजित सिन्हा लाइब्रेरी की गेट पर लगाए गए पोस्टर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस ,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर लगी थी ,जबकि इस पोस्टर में से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा गायब थे।

प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप

पहले दिन की बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को बेहतर बनाने और मजबूती के लिए यह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी आ जाते तो ठीक रहता ।वे नहीं आए इससे पता चलता है कि पार्टी को मजबूत करने की उनकी इच्छा नहीं है जितेंद्र नाथ ने कहा कि जेडीयू के चार प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में इस बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। इसमें उनके अलावा पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता और सिवान के जेडीयू के पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा शामिल थे ।जेडीयू नेता सुभाष चंद्र बोस ने इसका संचालन किया ।रविवार के पहले सत्र में 54 लोगों ने अपनी बात रखी विधान पार्षद रामेश्वर महतो सहित जेडीयू के अन्य नेता इसमें मौजूद रहे इस बैठक में कई प्रदेश महासचिव सहित करीब 30 प्रदेश सचिवों की मौजूदगी रही।

उपेंद्र कुशवाहा की बैठक जेडीयू की आधिकारिक बैठक नहीं

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बुलाई गई बैठक जेडीयू की अधिकारिक बैठक नहीं है। जेडीयू की अधिकारिक बैठक बनने का अधिकार सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष को है ।उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बार-बार दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि इस यात्रा से उनकी कुछ बात बनी या नहीं। ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की सोच का हम लोग सम्मान और इज्जत करते हैं ।पार्टी में आने पर उनको पूरा सम्मान मिला। उनकी निगाह कहीं और है और वे निशाना कहीं और लगा रहे हैं वे कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है। पार्टी के कार्यकर्ता दशहरा, दिवाली और छठ में सदस्यता अभियान में लगे थे। यह एक रिकॉर्ड है ।उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है तो वे यह बताएं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने कितने सदस्य बनाएं ।

Latest articles

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...

जयशंकर से मिलते ही चीनी उप राष्ट्रपति ने छेड़ा ड्रैगन-हाथी डांस राग

चीनी उप राष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस....

More like this

रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों...

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को दिया निर्देश,- नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।कोर्ट ने सख्त...

डीएक्टिवेट हो गया आधार नंबर,परेशान होने की जरूरत नहीं,दोबारा चालू करने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि किसी शख्स का आधार नंबर गलती से डीएक्टिवेट...