12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी राजनीतिक दल वाले अपने-अपने विधायकों पर पूरी तरह से विश्वास ना करते हुए उन्हें अपने तरीके से अपनी नजरों के सामने रखने में लगे हुए हैं।बीजेपी प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों को बोधगया में टिकाए हुए हैं,तो जनता दल यूनाइटेड ने भोज और मीटिंग के बहाने अपने विधायकों को अपने मंत्री के यहां टिकाया है।इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने पहले अपने आवास में आरजेडी नेताओं की मीटिंग बुलाई और फिर बाद में उन सभी को वहीं रहने का फरमान सुना दिया। आरजेडी द्वारा इस प्रकार से अपने विधायकों को मीटिंग के बहाने बुलाकर वहीं रहने के लिए मजबूर करने को पर जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी के बीच शब्द युद्ध प्रारंभ हो गया है।
आरजेडी ने अपने विधायकों को किया नजरबंद
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी विधायक राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिए गए हैं। लालू यादव के निर्देश पर तेजस्वी यादव के आवास में उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिया गया है। यह उस कहावत को चरितार्थ करता है कि जो डर गया, वह मर गया।आरजेडी द्वारा अपने विधायकों की नजरबंदी साबित करता है की महागठबंधन पहले ही हार मान चुका है। यही नहीं इससे यह भी तय हो गया है कि सदन के अंदर एनडीए 12 फरवरी को विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने में सफल होगा।
हम जिंदाबाद थे हैं और रहेंगे
जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता के द्वारा आरजेडी पर अपने विधायकों को नजरबंद करने की बात करने पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें अपने विधायकों के टूटने का कोई भय नहीं है।सत्ता पक्ष को यह बात अच्छी तरह से जानना चाहिए। हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेल सत्ता पक्ष ने शुरू किया है, लेकिन खेल खत्म हम करेंगे।
विधायकों की इच्छा 48 घंटे साथ रहने की है
आरजेडी विधायकों को नजरबंद करने के जेडीयू के आरोप को खारिज करते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विधायकों की इच्छा है कि 48 घंटे तक हम एक साथ रहेंगे।इसलिए सब विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर ठहरे हुए हैं।वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा की फ्लोर टेस्ट को लेकर फिलहाल राज को राज रहने दें,12 फरवरी की शाम को इस संबंध में मैं सारे राज खोल दूंगा। पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने भी आरजेडी विधायकों की एकजुटता का दावा किया, वहीं विधायक सुदय यादव ने कहा कि तेजस्वी जीतने के लिए ही है। दूसरी ओर प्रदेश प्रवक्ता आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा।