नई दिल्ली : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई.
भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने-अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए. हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने एक्स(ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए भूकंप की सूचना दी.
जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनिट 54 सेकेंड पर आया.