बीरेंद्र कुमार झा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राजस्थान में मतदान 23 नवंबर की बजाय अब 25 नवंबर होगा, हालांकि मतगणना की तारीख नहीं बदली गई है।चुनाव के नतीजे पहले की ही तरह अभी भी 3 दिसंबर को ही घोषित किया जाएगा। चुनाव आयोग ने राज्य में 23 नवंबर को प्रस्तावित हजारों शादियों और देव उठनी एकादशी की वजह से मतदान की तिथि में बदलाव किया है।
23 नवंबर को देवउठनी के दिन 50 हजार जोड़े बंधेंगे विवाह- बंधन में
चुनाव आयोग ने कहा कि 23 नवंबर को राज्य में बड़े पैमाने पर शादी के आयोजन है। इसके अलावा और भी कई सामाजिक कार्यक्रम है।इसे देखते हुए कई राजनीतिक धरोहर सामाजिक संगठनों में मतदान की तारीख बदलने की अपील की थी इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोटिंग की डेट को बदलने का फैसला लिया है ।गौर तलब है कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है, जिसे देवउठनी भी कहा जाता है। इस दिन शादी करना अच्छा माना जाता है, और लोग बिना किसी मुहूर्त को देख ही इस दिन शादी करते हैं।इस बार राजस्थान में देवोत्थान एकादशी के मौके पर 50000 से अधिक शादियों का अनुमान है।
बीजेपी सांसद और सामाजिक संगठनों ने की थी मतदान की तिथि परिवर्तन की मांग
23 नवम्बर को बड़ी संख्या में शादी और अन्य सामाजिक उत्सवों को देखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा मतदान की तारीख बदलने की मांग हो रही थी।बीजेपी से पाली के सांसद पीपी चौधरी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। देवउठनी एकादशी और शादियों का हवाला देकर उन्होंने भी 23 से 2 दिन पहले या 2 दिन बाद में मतदान की मांग की थी।अब चुनाव चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि परिवर्तन के लिए उठ रही इस मांग को स्वीकार करते हुए अपने पुराने शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। हालांकि नतीजा की तारीख वही रहेगी।वोटों की गिनती पहले की ही तरह 3 दिसंबर को ही होगी, जबकि मतदान 23 की जगह 25 नवंबर को होगा।
चुनाव का नया शेड्यूल
गजट नोटिफिकेशन – 30 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तारीख- 6 नवंबर
स्क्रुटनी की तारीख – 7 नवंबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 9 नवंबर
मतदान की तारीख- 25 नवंबर
मतगणना की तारीख- 3 दिसंबर।