विकास कुमार
गोदी मीडिया की करतूतों से देश के लोग पूरी तरह से वाकिफ हैं,अब एक बार फिर गोदी मीडिया ने एक फर्जी खबर चला दी है। उत्तर भारत के सबसे बड़े दैनिक अखबार ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की फर्जी खबर चला दी। 22 अगस्त को दैनिक अखबार के पहले पन्ने पर पूरे आठ कॉलम में एक खबर प्रकाशित की गई। इस खबर में दावा किया गया कि भारत ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की है। दावा किया गया कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर के नकयाल में आतंकियों के चार लांचिंग पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया गया,हालांकि भारतीय सेना ने इस खबर का खंडन कर दिया है। सेना ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई भी ऑपरेशन नहीं किया गया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने भी दैनिक अखबार के इस दावे को फर्जी करार दिया है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दैनिक अखबार के संपादक और मालिक पर करारा प्रहार किया है,श्रीनेत ने फर्जी खबर देने पर दैनिक अखबार के कर्ता धर्ता को कड़ी नसीहत दी है।
देश की सेना से जुड़ी खबर को बिना जांचे परखे नहीं चलाना चाहिए,आज पूरे देश में दैनिक अखबार की जगहंसाई हो रही है। वहीं गलती पकड़े जाने पर दैनिक अखबार ने सेना के हवाले से सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को गलत करार दे दिया है।अगर दैनिक अखबार के संपादक पहले ही ये सावधानी बरतते तो इतनी बड़ी गलती नहीं होती।