Homeदेशराष्ट्रपति मुर्मू की केरल यात्रा से पहले ही विवाद की गूंज

राष्ट्रपति मुर्मू की केरल यात्रा से पहले ही विवाद की गूंज

Published on

न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसी महीने के 16 -17 तारीख को केरल की यात्रा पर जाने वाली हैं। वहाँ कुछ निर्धारित कार्यक्रम में उन्हें हिस्सा लेना है। लेकिन यात्रा से पहले ही विवाद खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि केरल में राष्ट्रपति मुर्मू ईडी के घेरे में चल रहे लुलु समूह के होटल हयात रीजेंसी में ठहरेंगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि राष्ट्रपति अंतिम तौर पर कहाँ रुकेंगी लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसमे हयात रीजेंसी की बात सामने आयी है। हयात रीजेंसी के मालिक युसूफ अली हैं जो ईडी जांच के दाए में हैं। ईडी ने अली को दो बार नोटिस भी दिया है और पूछताछ भी करना चाहती है। कहा जा रहा है कि अली पर कई गंभीर मामले हैं जिसको लेकर ईडी पूछताछ करना चाहती है।

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदू एक्य वेदी नेता स्वामी डॉ भार्गव राम ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि राष्ट्रपति के लिए एक ऐसे व्यक्ति के स्वामित्व वाले होटल में रहना अनुचित है, जिसे ईडी द्वारा दो बार नोटिस दिए गए हैं। निदेशालय कुछ गंभीर मामलों में पूछताछ करना चाहता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को इस पर नजर रखने की जरूरत है। एजेंसियों को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस बीच, स्वर्ण तस्करी की आरोपी स्वप्ना सुरेश और पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकरन के बीच एक कथित व्हाट्सएप चैट में भी यूसुफ अली का नाम सामने आया है। ये दोनों लाइफ मिशन घोटाले के सिलसिले में ईडी की हिरासत में है। ईडी ने इस मामले में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव रवींद्रन को दूसरी बार नोटिस भेजा है और उन्हें 7 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है।

बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू 16 मार्च की सुबह भारत के स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा करेंगी और उसी दिन शाम 4 बजे आईएनएस द्रोणाचार्य में नौसेना के समारोह में भाग लेंगी। बाद में, वह तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगी और हयात रीजेंसी में ठहरेंगी। फिर वे 17 मार्च को अपराह्न 12 बजे कावडियार उदय पैलेस कन्वेंशन सेंटर में ‘कुदुम्बश्री’ की 25वीं वर्षगांठ का उद्घाटन करेंगी। वह इसी समारोह में राज्य सरकार की दो अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम के बाद वह लक्षद्वीप के लिए रवाना होंगी।

Latest articles

बिहार में जब वोट डालने पहुंचे मतदाता तो खुद के मृत होने की मिली जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान शुक्रवार को हो रहा है।इसके साथ...

भगवान कृष्ण का जिक्र कर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और तेजस्वी से पूछे सवाल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषणों में धार्मिक भावनाओं को उभाड़ने और उसके...

पाकिस्तान में विदेशी भी सुरक्षित नहीं,जापानियों पर हुए आत्मघाती हमले में 2 की मौत

पाकिस्तान में अक्सर आतंकी घटनाएं होते रहती है। इन आतंकी घटनाओं में न सिर्फ...

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के कई शहरों में जबरदस्त धमाके और मिसाइल दागकर ली बदला

इजराइल के सबसे बड़े समर्थक देश यूएसए के इजरायल द्वारा ईरान पर बदला की...

More like this

बिहार में जब वोट डालने पहुंचे मतदाता तो खुद के मृत होने की मिली जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान शुक्रवार को हो रहा है।इसके साथ...

भगवान कृष्ण का जिक्र कर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और तेजस्वी से पूछे सवाल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषणों में धार्मिक भावनाओं को उभाड़ने और उसके...

पाकिस्तान में विदेशी भी सुरक्षित नहीं,जापानियों पर हुए आत्मघाती हमले में 2 की मौत

पाकिस्तान में अक्सर आतंकी घटनाएं होते रहती है। इन आतंकी घटनाओं में न सिर्फ...