Homeदेशप्रशांत किशोर की राजनीति को रोकने के लिए बिहार में जल्द चुनाव...

प्रशांत किशोर की राजनीति को रोकने के लिए बिहार में जल्द चुनाव कराने को तैयार हुए  बीजेपी -जदयू !

Published on

अखिलेश अखिल
बिहार में समय से पहले विधान सभा के चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ बिहार में चुनाव अगले साल जनवरी में होने वाले दिल्ली चुनाव के साथ ही हो सकते हैं। इसके लिए बीजेपी भी सहमत हो गई है।

पहले बीजेपी पहले चुनाव कराने पर सहमत नहीं थी लेकिन अब उसे भी लगने लगा है कि जिस तरह से बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर एक फैक्टर बनते जा रहे हैं अगर उन्हें नहीं रोका गया तो बीजेपी के साथ ही जदयू को भी ननुकसान हो सकता है। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। अगस्त 2022 में जब वे जब एनडीए से अलग होकर लालू प्रसाद की पार्टी राजद के साथ गए तो उन्होंने राजद से जल्दी चुनाव कराने को कहा। लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दोनों तैयार नहीं हुए।

इसका कारण यह था कि उस समय राजद बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी थी और दोनों नेता इस बात को लेकर भरोसे में नहीं थे कि चुनाव का नतीजा क्या होगा।

इसी तरह जनवरी 2024 में जब नीतीश वापस एनडीए में लौटे तो उन्होंने भाजपा पर जल्दी चुनाव का दबाव डालना शुरू किया। लेकिन तब तक भाजपा विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी और उसे भी चुनाव कराने में हिचक हो रही थी।

असल में नीतीश कुमार इस बात से आहत हैं कि वे बिहार के सबसे बड़े नेता हैं और मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है। जनता दल यू ने चिराग पासवान की पार्टी के वोट काटने की वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 43 सीट जीत पाई थी। बाद में दो उपचुनाव जीतने से उसकी संख्या 45 हुई। नीतीश किसी तरह से इस स्थिति को जल्दी से जल्दी बदलना चाहते हैं।

कहा जा रहा है कि लोकसभा के उम्मीद के अनुकूल नतीजों के बाद से वे भाजपा नेतृत्व को समझाने में लगे हैं कि चुनाव जल्दी करा लिया जाए। जानकार सूत्रों के मुताबिक भाजपा में भी इस पर सहमति बन गई है। भाजपा को लग रहा है कि अगर प्रशांत किशोर को तैयारी का ज्यादा समय मिला तो वे भाजपा और जदयू का नुकसान कर सकते हैं।

Latest articles

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...

झारखंड चुनाव : हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस की झारखंड की 40 सीटों पर नजर !

न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कांग्रेस की हार जिस तरीके से हुई है उससे साफ़ है...

More like this

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...