पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे को हरियाणा- पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने रोक रखा है।।इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। इस देशव्यापी बंद में देश की सभी किसान यूनियनों के साथ-साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक हाई अलर्ट जारी किया गया है।हालांकि इस बंद को टालने के लिए केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से गुरुवार शाम बातचीत की जो देर रात 1:30 तक चली, लेकिन यह बेनतीजा रही।इस बीच दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
सिंघु बॉर्डर पर जवानों ने की रिहर्सल
एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की कुल 13 मांगे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है और इसके लिए अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगवाई में देश भर के किसान भारत बंद कर रहे हैं।जिस तरह से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल है, उसे देखते हुए 16 फरवरी को भारत बंद के लिए बड़ा अलर्ट जारी हुआ है।ऐसे में दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों ने रिहर्सल की है।
भारत बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा बंद
* 16 फरवरी को सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी।
* सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी संस्थाओं और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा।
* शहरों की दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा।
* प्राइवेट और सरकारी गाड़ियां भी नहीं चलेगी। सिर्फ एंबुलेंस, शव वाहन,शादी के लिए जा रही गाड़ियों, अस्पतालों, अखबार वाली गाड़ियों, परीक्षा देने जाने वाले स्टूडेंट की गाड़ियों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही रास्ता खोला जाएगा।
* पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 फरवरी को सभी निजी बसें बंद रहेगी।
दिल्ली नोएडा रूट पर लग सकता है जाम
संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा के भारत बंद का असर देशभर में देखा जा सकता है।खासकर दिल्ली तथा इसके आसपास के इलाकों में इसका ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। इसके चलते पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली में यह पहले से ही लागू है। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
लोगों से मेट्रो इस्तेमाल करने की अपील
आज किसान संगठनों के भारत बंद को देखते हुए केंद्र सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा सेकंड चेकिंग की जाएगी, जिस कारण दिल्ली- यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। इस स्थिति में कुछ रूट में बदलाव भी किया गया है।