बीरेंद्र कुमार झा
पाकिस्तान आज आतंकियों को पालने की सजा खुद ही भुगतने को मजबूर हो गया है।आतंकी अब पाकिस्तान के मस्जिदों को ही बम के धमाकों से दहलाने लगा है।आतंकियों द्वारा बलूचिस्तान के मास्तुंग जिला के एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। वहीं खबर है कि पख्तूनख्वा के हंगू सिटी में हुए धमाके में पांच लोगों की जान चली गई है।अपनी कमियां छुपाने के लिए पाकिस्तान इन विस्फोटों का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि इन मस्जिदों में हुए विस्फोटों के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी राव का हाथ है।
सिविल और मिलिट्री विभाग लेगा कड़ा एक्शन
उन्होंने कहा कि मासतुंग में हुए हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सिविल और मिलिट्री डिपार्टमेंट कड़ा एक्शन लेगा। उन्होंने कहा कि हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी राव शामिल है। पुलिस का कहना है कि उसने इस मामले में केस दर्ज किया है और आत्मघाती हमलावरों के डीएनए की जांच करवाई जाएगी।गौरतलब है कि हजरत पैगंबर मोहम्मद की जयंती के मौके पर आयोजित एक जुलूस में आत्मघाती हमला किया गया था। यह विस्फोट एक पुलिस वाहन के पास हुआ था ।
किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है विस्फोट की जिम्मेवारी
मास्तुंग जिला के मस्जिद के पास हुए हमले में कम से कम 60 लोगों की जान चली गई और लगभग इतने ही लोग घायल भी हो गए।वही दूसरा अटैक ख़ैबर पख्तूनख्वा में हुआ, जहां 5 लोगों की जान चली गई।विस्फोट इतना शक्तिशाली था की मस्जिद की छत भी ढह गई ।पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के डिपार्मेंट आफ काउंटर टेररिज्म ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने विस्फोट की इस घटना में शमिल होने की जिम्मेदारी नहीं ली है।
3 दिन का राष्ट्रीय शोक
तहरीक – ए – तालिबान पाकिस्तान अक्सर पाकिस्तान में इस तरह के हमले करवाते रहता है।हालांकि इस बार उसने भी हमले की जानकारी लेने से इंकार किया है। सीटीडी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस हमले के बाद पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।